शुरुआत में ही फिल्म ने आठ करोड़ डॉलर से ज्यादा कमाई की है जो उनकी पहली की 'लॉर्ड्स ऑफ द रिंग्स' फिल्मों से कहीं बेहतर है। आंकड़ों बताते हैं कि वॉर्नर ब्रदर्स की दिसम्बर में रिलीज़ हुई 'होबिट' ने विल स्मिथ की 'आई एम लीजेंड' को भी पछाड़ दिया है जिसने साल 2007 में पर्दे पर आते ही लगभग सात करोड़ डॉलर बटोर लिए थे। 'होबिट' की पटकथा जेआरआर टोकीन की काल्पनिक कथा पर आधारित है जिस पर आगे और फिल्में बनाने की योजना है।

कठिन डगर

जैक्सन की 'रिटर्न ऑफ द किंग' ने एकेडमी अवार्डस की 'बेस्ट-पिक्चर' समेत कई पुरस्कार जीते, लेकिन 'होबिट' की राह आसान नहीं रही है।

'होबिट' को गोल्डन ग्लोब्स के लिए गुरुवार को नामांकन तक नहीं मिला जबकि सभी 'रिंग्स' फिल्मों को हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन ने 'बेस्ट पिक्चर' के लिए नामित किया था।

फिल्म की आलोचना करने वाले इस बात को खास तौर पर उठा रहे हैं कि फिल्म के फ्रेम 48 फ्रेम प्रति सेकंड रखे गए हैं जो सामान्य से दोगुने हैं जो कई लोगों को पसंद नहीं आ रहा है।

दिक्कत ये भी है कि ज्यादातर सिनेमाघरों के पास वो तकनीक नहीं है जो इस फिल्म के उम्दा प्रदर्शन के लिए जरूरी है। फिर भी जानकार मान रहे हैं कि 'होबिट' एक हिट फिल्म है।

International News inextlive from World News Desk