कानपुर(ब्यूरो)। इन अंधेरी गलियों से डर लगता है। अंधेरा हादसों को दावत दे रहा है। पिछले कई माह से लोग रात अंधेरे में गुजरने के लिए मजबूर है। बर्रा के वार्ड 51 स्थित सचान गेस्ट हाउस से शास्त्री चौक तक 90 स्ट्रीट लाइट बंद है। यहां शाम होते ही रोड पर अंधेरा हो जाता है। इस अंधेरे से गुजरने वालों लोगों को हर वक्त हादसे का डर सताता है।

8 महीने से बंद है 90 स्ट्रीट लाइट
बर्रा वार्ड 51 के पार्षद सुधीर यादव ने बताया कि पिछले 8 माह से सचान गेस्ट हाउस से शास्त्री चौक तक 90 स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है। इसके लिए कई बार शिकायत भी कि गई लेकिन कोई मार्ग प्रकाश विभाग हर बार टरका देता है। उन्होंने 10 बार लिखित कंप्लेन भी की, पर न तो लाइट ठीक की गई और न ही उन्हें बदला गया।

पार्षद के साथ किया घेराव
लंबे समय से स्ट्रीट लाइट खराब होने के चलते स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा। पहले पार्षद सुधीर यादव का घेराव किया और फिर उन्हें साथ लेकर जोनल पांच के कार्यालय में प्रदर्शन किया। गुस्साए लोगों के जोन ऑफिस में हंगामी प्रर्दशन की सूचना मिलने पर जोनल अधिकारी समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचे गए। उन्होंने सभी स्ट्रीट लाइट ठीक कराने का आश्वासन दिया लेकिन लोगों का कहना है कि कई बार आश्वासन मिलने के बाद भी ठीक नहीं हो सकी।

24 घंटे में ठीक कराने का चैलेंज
आक्रोशित भीड़़ को देखते हुए सभी स्ट्रीट लाइट को 24 घंटे में ठीक कराने का आश्वासन दिया गया। स्थानीय लोग व पार्षद ने कहा है कि 24 घंटे में स्ट्रीट लाइट ठीक नहीं होती है तो नगर निगम मुख्यालय और नगर आयुक्त आवास पर प्रदर्शन करेंगे।

शासन का निर्देश, कोई गली न रहे अंधेरे में
नगर निगम क्षेत्र में कोई भी गली व रोड अंधेरे में न रहे। शासन का साफ तौर पर निर्देश है कि रोड पर अंधेरा नहीं होना चाहिए। महिला सुरक्षा को लेकर भी साफ निर्देश है कि स्ट्रीट लाइट बंद नहीं होनी चाहिए। अगर खराब होती है तो 24 घंटे में उसे ठीक कराया जाए।

अधिकारी ने इस मामले पर जबाव देते हुए कहा -
सचान गेस्ट हाउस से शास्त्री चौक तक स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत मिली है। जितनी भी लाइट खराब है उन्हें 24 घंटे में ठीक कराया जाएगा।
-विद्या सागर यादव, प्रभारी मार्ग प्रकाश विभाग