कानपुर (ब्यूरो) स्टंटबाजी का वीडियो तब सामने आया है। जबकि कानपुर में पुलिस इलेक्शन ड्यूटी मेें लगी थी। थाने और चौकी में मौजूद पुलिस को भनक तक नहीं लगी। जबकि गंगा बैराज पुल पर बीच सडक़ बाइक सवार स्टंटबाजी करता रहा। इससे किसी की जान को भी खतरा हो सकता था, क्योंकि सडक़ पर वाहनों का आवागमन लगातार हो रहा था। इसके बाद भी पुलिस को स्टंटबाजी की भनक तक नहीं लगी। गंगा बैराज पर नवाबगंज थाने की गंगा बैराज चौकी और कोहना थाने की अटल घाट चौकी है। इतना ही नहीं गंगा बैराज पर थाने की पुलिस और ट्रैफिक पुलिस का पिकेट प्वाइंट भी है।

गंगा बैराज पर हुए हादसे
- अटल घाट पर 120 की रफ्तार से दौड़ रही रेंज रोवर कार पलटी एयरबैग खुलने से बाल-बाल बचे सवार
- तेज रफ्तार आडी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटी, कार सवार मामूली रूप से घायल
- संकेतक न लगे होने से अनियंत्रित कार गंगा में गिरी राहगीरों ने तीन लोगों को मशक्कत के बाद निकाला
- रेसिंग के दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार एक के बाद एक टकराए पांच घायल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जानकारी में आया है, थाना पुलिस को बाइक सवार की तलाश के आदेश दिए गए हैैं।
आनंद प्रकाश तिवारी, जेसीपी कानपुर कमिश्नरेट