कानपुर(ब्यूरो)। द स्पोट्र्स हब (टीएसएच) उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो चैंपियनशिप के पहले दिन कैडेट वर्ग में वाराणसी के प्लेयर्स ने अपना टैलेंट दिखाते हुए सात गोल्ड मेडल जीते और अपना दबदबा कायम किया। बरेली के प्लेयर तीन गोल्ड मेडल जीतकर दूसरे स्थान पर रहे। दो दिवसीय चैैंपियनशिप उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो, स्पोट्र्स हब, कानपुर नगर निगम व कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में &द स्पोर्ट्स हब&य, आर्य नगर में प्रारंभ हुई। उद्घाटन नगर आयुक्त और कानपुर स्मार्ट सिटी के जीएम शिवशरणप्पा जीएन ने बतौर मुख्य अतिथि किया।

ऐसे मिला गोल्ड
वाराणसी के व्यक्तिगत इंडिव्हीज्वल पूमशे स्पर्धा में शिवांशू पटेल व यशविनी सिंह ने गोल्ड जीता। पेयर पूमशे में भी शिवांशू पटेल व यशविनी सिंह ने गोल्ड मेडल को अपने नाम किया। टीम पूमशे गल्र्स इवेंट में वाराणसी के नैसी सिंह, सुहानी जायसवाल व यशवीनी सिंह ने गोल्ड मेडल को सिरमौर करने का गौरव प्राप्त किया। इधर, बालक वर्ग के टीम पूमशे इवेंट में आरव सोलंकी, अर्नव चौधरी व गोबिंद भारव्दाज ने गोल्ड मेडल जीतने में बाजी मारी। बहराइच की बुसरा हाशमी ने 32-43 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड, 43-59 किग्रा भार वर्ग में अलीगढ़ की मान्या अग्रवाल ने गोल्ड, 45-61 किग्रा भार वर्ग में आगरा की अवंतिका सिंह ने गोल्ड, 49-67 किग्रा भार वर्ग में अयोध्या के संस्कार ंिसंह ने गोल्ड पदक जीतने में सफलता प्राप्त की।

फ्री मेंबरशिप
टीएसएच के डायरेक्टर पियूष अग्रवाल ने प्रतियोगिता में गोल्ड पदक जीतने वाले स्थानीय प्लेयर्स को द स्पोट्र्स हब में एक साल की निशुल्क सदस्यता दिये जाने की घोषणा की। इस मौके पर टीएसएच के प्रबंध निदेशक राजीव गर्ग समेत शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। मंडे को प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण व समापन कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल &नंदी&य करेंगे। मंडलायुक्त अमित गुप्ता इस मौके पर विशिष्ट अतिथि होंगे।

पहली बार यूज किए गए इलेक्ट्रानिक सेंसर्स
प्रदेश में यह पहला मौका है जब वातानुकूलित हॉल में स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्लेयर्स से होने वाले फ्वाउल्ट (गल्तियों) को पकडऩे के लिये इलेक्ट्रानिक सेंसर्स का यूज किया जा रहा है। चीफ गेस्ट का स्वागत उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो कमेटी के सचिव डॉ। रजत दीक्षित ने किया। टीएसएच के डायरेक्टर ऑपरेशंस पीके। श्रीवास्तव ने आभार ज्ञापित किया।

इन शहरों से आए प्लेयर्स
प्रतियोगिता में प्रदेश के बड़े शहरों के अलावा महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बिजनौर, संबल, रामपुर, हापुड़, एटा, मैनपुरी, बलरामपुर, श्रावस्ती, कौशांबी, कन्नौज, सीतापुर, औरैया के भी बड़ी संख्या में प्लेयर्स अपने टैलेंट को दिखा रहे हैैं। टीएसएच के डायरेक्टर ऑपरेशंस पीके श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रतियोगिता के गोल्ड मेडल विनर प्लेयर नासिक में 13 से 15 अक्टूबर तक होने वाली नेशनल ताइक्वांडो कॉम्पटीशन में यूपी की टीम से खेलेंगे।