कानपुर (ब्यूरो) फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल से तीन अलग-अलग तरह के शू प्रिंट मिले हैैं। साथ ही दो लोगों के फुट प्रिंट भी मिले हैैं। हालांकि टीम का मानना है कि फुट प्रिंट और शू प्रिंट दो अलग-अलग लोगों के हो सकते हैैं। मौके पर पहुंचा स्निफर डॉग भी जंगल में जाकर भटक गया, इससे जानकारी होती है कि जिन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया वो दो से तीन थे और छोटी कद काठी के थे। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद जंगल के रास्ते से होकर निकले थे।

बीटीएस में मिले हजारों नंबर
जब घटनास्थल की जांच की गई और इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की टीम ने इविडेंस कलेक्ट किए तो बीटीएस टीम को तीन टॉवर्स से हजारों नंबर मिले हैैं। इन नंबरों की फ्रिस्किंग का काम किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के आदेश के बाद थाना पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। जो वारदात को अंजाम देने वालों की कद काठी से मिलने वाले हैैं। आस-पास के लोगों से ये जानकारी की जा रही है कि कोई अंजान आदमी तो नहीं देखा गया। सचेंडी के आस-पास की धर्मशाला, होटल और सराय में रुकने वालों की लिस्ट भी पुलिस ने ले ली है। इस लिस्ट में भी बाहर से आकर रुकने वालों में शातिरों की तलाश की जा रही है।