-घाटमपुर में हुई दर्दनाक घटना, दोनों चिडि़यां पकड़ने गए थे

-झाडि़यों में पड़ा था हाईटेंशन का टूटा तार, कोहरे की वजह से नहीं दिखा

KANPUR : घाटमपुर में शनिवार को तड़के हाईटेंशन के टूटे तार ने एक पिता की जान ले ली, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से झुलस गया। दोनों चिडि़यां पकड़ने के लिए जंगल गए थे कि वहां पर झाडि़यों में हाईटेंशन का तार टूटा पड़े होने से पिता उसकी चपेट में आ गए, जबकि बेटा उनको बचाने में झुलस गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को पोस्टमार्टम भेजने के साथ ही घायल बेटे को हॉस्पिटल में एडि1मट कराया।

जाल बिछाते समय चपेट में आए

नौबस्ता के चंदीपुरवा में रहने वाले संतोष बेहलिया (40) चिडि़या पकड़कर बेचते थे। वो शनिवार को तड़के बेटे आकाश और विजय के साथ घाटमपुर के पतारा स्थित हिरनी गांव में चिडि़यों को पकड़ने गए थे। वे चिडि़यों को पकड़ने के लिए झाडि़यों में जाल बिछा रहे थे कि इस दौरान हाईटेंशन का तार टूटकर झाडि़यों में गिर गया और संतोष उसकी चपेट में आ गए। संतोष की चीख सुनकर बेटा आकाश उनके पास पहुंच गया। आनन-फानन में उसने संतोष को बचाने के लिए उनका हाथ पकड़ खींचने की कोशिश की तो वो भी करंट से गंभीर रूप से झुलस कर बेहोश हो गया। जिसे देख साथ गए विजय के होश उड़ गए। उसने भागकर गांव में जाकर घटना की जानकारी दी तो ग्रामीण मदद के लिए मौके पर पहुंच गए। इसी बीच सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ग्रामीणों की मदद से संतोष और आकाश को हॉस्पिटल ले गई, जहां डॉक्टर्स ने संतोष को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स के मुताबिक आकाश की हालत भी गंभीर बनी हुई है।