कानपुर (ब्यूरो)। आने वाली गर्मियों में ओवरलोडिंग के कारण कानपुराइट्स को फाल्ट व ब्रेकडाउन से नहीं जूझना पड़ेगा। कानपुराइट्स को बेहतर पॉवर सप्लाई मिल सकेगी। क्योंकि वेडनेसडे को हुई केस्को के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के बिजनेस प्लान को मंजूरी दे दी गई। 40 करोड़ रुपए के इस बिजनेस प्लान के अन्र्तगत 258 कार्य होंगे। इनमें से ज्यादातर ओवरलोडिंग की प्रॉब्लम से निपटने से जुड़े हैं।

बोर्ड ने पास किया

वेडनेसडे को यूपीपीसीएल के चेयरमैन डॉ। आशीष कुमार गोयल की अध्यक्षता में केस्को के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई। वर्चुअली हुई इस मीटिंग में केस्को ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए 40 करोड़ रुपए के कार्यो का बिजनेस प्लान रखा। जिससे बोर्ड ने सर्वसम्मति से पास कर दिया है।

125 नए ट्रांसफार्मर लगेंगे

सिटी में पॉवर डिमांड बढ़ती जा रही है। पिछले वर्ष गर्मी में लगातार कई दिनों तक पॉवर की डिमांड 700 मेगावॉट के पार बनी रही। शायद इसी वजह से ओवरलोडिंग की समस्या आई। जिससे गर्मी में 200 के करीब ट्रांसफार्मर जल गए गए। इस समस्या के हल के लिए केस्को ने नेक्स्ट फाइनेंशियल ईयर के बिजनेस प्लान में सबसे अधिक 15.11 करोड़ रुपए की धनराशि नए डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफार्मर से लगाने के लिए रखी। इस धनराशि से केस्को 125 नए ट्रांसफार्मर लगाएगा। इसी तरह 13 डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि पर करेगा। इसके लिए 83 लाख रुपए रखे गए हैं।

ओवरलोडिंग होगी खत्म

पिछले वर्ष ओवरलोडिंग के कारण एबी केबिल जलने, कंडक्टर टूटने के बड़ी संख्या में मामले सामने आए थे। शायद इसी वजह से ओवरलोडिंग की समस्या से निपटने के लिए बिजनेस प्लान में नए ट्रांसफार्मर के एलटी लाइनों के नए सर्किट, जर्जर एबीसी बदलने, रीकंडक्टरिंग आदि वर्क भी शामिल किए गए है। इनकी संख्या 67 है और इन कार्यो पर 5.66 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

सबस्टेशंस पर भी ध्यान

बिजनेस प्लान के कार्यो में बेहतर पॉवर सप्लाई के लिए सबस्टेशंस को भी शामिल किया गया है। 6.27 करोड़ रुपए से केस्को सबस्टेशंस में कन्ट्रोल पैनल, लाइन आइसोलेटर, प्रोटेक्शन आदि से जुड़े कार्य किए जाएंगे। वहीं 3.24 करोड़ रुपए से सबस्टेशंस के रेनोवेशन, पॉवर ट्रांसफार्मर्स के बीच फायर वॉल और कन्ट्रोल रूम का विस्तार आदि कार्य शामिल किया गया है। केस्को के मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला ने बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बिजनेस प्लान पास कर दिया है। इसमें शामिल कार्यो को जल्द से जल्द शुरू कराने का प्रयास किया जाएगा। जिससे लोगों को इन कार्यो का फायदा मिल सके।