देहरादून, 4 जनवरी (ब्यूरो) :
दून रेलवे स्टेशन पर बिकने वाले सामान निर्धारित मूल्य पर बिकें, यहां रेलवे स्टेशन पर सामान की ओवररेटिंग न हो, इस बात का ध्यान रखा जाए। ये बात वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने दून रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने हिदायत दी कि पैसेंजर की सुविधाओं में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने यहां खान-पान के स्टॉल्स का भी निरीक्षण किया। वहीं, रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग व्यवस्था पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द सुधार के निर्देश दिए।

पैसेंजर की सुविधा का किया निरीक्षण
थर्सडे को मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार ङ्क्षसह ने रेलवे अधिकारियों के साथ रायवाला, योगनगरी ऋषिकेश व मसूरी के ओकग्रोव स्कूल का निरीक्षण किया। रायवाला रेलवे स्टेशन पर 24 कोच की ट्रेन के संचालन के लिए प्लेटफार्म के विस्तार के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर जन औषधि केंद्र व यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। यहां से वे देहरादून स्टेशन पहुंचे और मसूरी स्थित ओकग्रोव स्कूल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर ङ्क्षसह ने देहरादून रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

ये दिए निर्देश
ओवररेङ्क्षटग की शिकायत पर जताई नाराजगी
-खानपान स्टाल का किया निरीक्षण
-वेंडरों को ओवररेङ्क्षटग न करने के दिए निर्देश
-रेलवे की सूची में शामिल उत्पादों की बिक्री लिस्ट लगाने निर्देश।
-पार्किंग व्यवस्था का लिया जायजा
-ऋषिकेश में जन औषधि केन्द्र का जायजा
-24 कोच की गाड़ी के लिए प्लेटफार्म का विस्तार

पार्किंग सुधार के दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान स्टेशन के मुख्य द्वार पर अनियंत्रित पार्किंग व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने रेलवे अधिकारियों को स्टेशन के बाहर पार्किंग व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए। स्टेशन परिसर में साफ-सफाई का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आशीष ङ्क्षसह, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक अमित शर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता रोविन बंसल, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता सचिन कुमार, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल समेत अन्य मौजूद रहे।

--

दून समेत ऋषिकेश रेलवे स्टेशन में व्यवस्था सुधरे, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। अब तक 22 कोच की गाड़ी का संचालन हो रहा था। अब रायवाला में 24 कोच तक स्टेशन बनाया जाएगा। इसके लिए तैयारी की जा रही हैं। जल्द ही सुधार देखने को मिलेगा।
-सुधीर ङ्क्षसह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक।
dehradun@inext.co.in