कानपुर(ब्यूरो)। कर्नाटक के सीएम एमके स्टालिन के पुत्र उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट मिनिस्टर नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि सनातन का उन्मूलन चाहने वालों का समूल नाश निश्चित है। वह छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित महानाट्य जाणता राजा की टिकट की लांचिंग के मौके पर सिविल लाइंस स्थित रेस्टोरेंट आए थे।
नाकाम होगी विपक्षी कोशिश
उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता राजनीतिक अस्तित्व बचाने की कोशिश है लेकिन यह नाकाम होगा और 2024 में नरेन्द्र मोदी फिर प्रधानमंत्री होंगे। विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि नकली अंग्रेज भारत की संस्कृति और पौराणिक नाम भारत का मुकाबला नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि 2014 से देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लगातार भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत की साख मजबूत हुई है और भारतीय संस्कृति, तकनीक और विज्ञान का डंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के अनुयायी देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हैं और सनातन धर्म का बुरा चाहने वालों को जनता ही मुंहतोड़ जवाब देगी।