कानपुर(ब्यूरो)। शहर में अलग-अलग स्थानों पर हुई घटनाओं में तीन युवकों ने फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

शराब का था लती

कल्याणपुर के आवास विकास-तीन अंबेडकरपुरम निवासी 38 साल के प्लंबर संजय गौतम शराब के लती थे। जिसके चलते घर में आए दिन विवाद होता रहता था। संजय के परिवार में पत्नी किरन, बेटी लक्ष्मी, अनन्या और बेटा कृष्णा है। देर रात संजय ने मां के शराब पीने से रोकने पर गमछे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। भांजे ऋषभ ने देखा तो फंदा तोडक़र नीचे उतारा और एलएलआर हॉस्पिटल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

संदिग्ध परिस्थितियों में दी जान

वहीं हनुमंत विहार क्षेत्र के ब्रह्म नगर में रेउना निवासी 24 साल के नितिश संखवार ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह ब्रह्मनगर में अपने दोस्त घनश्याम के साथ रहकर मजदूरी करता था। जानकारी पाकर पहुंचे बड़े भाई विपिन व पिता महेन्द्र ने घनश्याम पर हत्या का आरोप लगाया। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है।

कारण साफ नहीं हो पा रहा

उधर ग्वालटोली के नारायणदास दर्जी का हाता निवासी मानू कनौजिया के 18 साल के बड़े बेटे नकुल उर्फ मयंक ने देर रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार में छोटा भाई राहुल और मां रज्जों हैं। परिजनों ने बताया कि नकुल पीपीएन कालेज से बीए का छात्र था। पुलिस को घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला वहीं परिजन भी आत्महत्या का कारण नहीं स्पष्ट कर सके।