कानपुर (ब्यूरो)। कर्बला से गंगा बैराज तक ङ्क्षसचाई विभाग थ्री लेन रोड का निर्माण करा रहा है। रोड 15 दिन के अंदर बनकर कंपलीट हो जाएगी। रोड चौड़ी होने के बाद गंगा बैराज पर लगने वाला जाम खत्म हो जाएगा। केडीए अवस्थापना निधि से रोड निर्माण पर पैसा खर्च किया जा रहा है। इसको लेकर डीएम व केडीए उपाध्यक्ष विशाख जी ने बुधवार को रोड का निरीक्षण किया। 15 दिन के अंदर रोड का निर्माण कराने के आदेश दिए हैं।

लखनऊ जाने वालों को राहत
रोड का निर्माण 2.70 करोड़ रुपये से कराया जा रहा है। इसके बनने से बिठूर और लखनऊ जाने वालों को जाम से नहीं जूझना होगा। निरीक्षण के दौरान कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के आदेश सिचांई विभाग के अधिकारियों को दिए। रोड के किनारे लगी हुई जाली व ग्रिल की मरम्मत व रंगाई-पुताई कराने को भी कहा। साथ ही रोड के किनारे रिफलेक्टिव प्वाइंट लगाये जाने और एलईडी स्ट्रिप लाइट लगाने के आदेश दिए। स्ट्रीट लाइट भी लगाने को कहा। जिससे लोगों को अंधेरे में दिक्कत न हो। इसके अलावा डीएम ने गंगा बैराज के समीप निर्माणाधीन बाटनिकल गार्डन का निरीक्षण भी किया गया।