-दो साल से निर्माण कार्यो की वजह से बंद पड़े मोतीझील स्थित चिल्ड्रेन पार्क व म्यूजिकल फाउंटेन ट्यूजडे को खुल जाएंगे

-लोकार्पण समारोह के लिए पैरेंट्स के साथ बच्चों को किया गया इनवाइट, सजाए गए पार्क

KANPUR: करीब दो साल से बन्द मोतीझील स्थित चिल्ड्रेन पार्क में एक बार बच्चे फिर धमाल मचा सकेंगे। कानपुराइटस फैमिली के साथ झील में वोटिंग के साथ चटपटे व्यजंनों का लुत्फ भी उठा सकेंगे। वहीं फैमिली के संगीत की धुनों पर झूमते-नाचते म्यूजिकल फाउन्टेन और लेजर शो का आनन्द भी उठा सकेंगे.ट्यूजडे को सीएम के शिलान्यास व लोकार्पण के साथ मोतीझील स्थित चिल्ड्रेन पार्क, म्यूजिकल फाउन्टेन व फूलबाग गार्डेन पब्लिक के लिए खुल जाएगा।

फ्री रहेगी एंट्री, बच्चों को इनवाइट किया

ट्यूजडे को चिल्ड्रेन पार्क, म्यूजिकल फाउन्टेन व फूलबाग गार्डेन में एंट्री फ्री रहेगी। अन्य दिनों में इन पार्को में एंट्री के लिए टिकट लगेगा। केडीए ने इन पार्को का लुत्फ उठाने के लिए बच्चों के साथ पैरेंट्स को भी इनवाइट किया है। इन पार्को को गुब्बारों आदि सजाया गया है। साथ ही इनमें रंगारंग प्रोग्राम भी आयोजित किए गए। एंट्री फ्री किए जाने के साथ केडीए ने नाश्ता-पानी का भी इंतजाम किया है।

प्रोजेक्ट - चिल्ड्रेन पार्क, मोतीझील

खूबियां- एमपी थियेटर, झील में वोटिंग की सुविधा, स्पाइरल वॉल, चिल्ड्रेन प्ले एरिया, झूले आदि खेल-कूद उपकरण, बटर फ्लाई गार्डेन, फूड स्टॉल

प्रोजेक्ट कास्ट- 13.89 करोड़

प्रोजेक्ट- म्यूजिकल फाउंटेन

खूबियां- मल्टी मीडिया बेस्ड एक्वाटिक शो म्यूजिकल फाउंटेन, म्यूजिकल डांसिंग ग्रिड के अंर्तगत वाटर कैनन, डांसिंग पिकाक, मूविंग जेट, अल्ट्रा फास्ट जेट, लेजर प्रोजेक्शन, वीडियो प्रोजेक्शन,

प्रोजेक्ट कॉस्ट- 4.62 करोड़

प्रोजेक्ट-फूलबाग गार्डेन

खूबिया- परगोला, गजीबो, फाउंटेन, जागिंग ट्रैक, ग्रीन माउंट, हर्बल गार्डेन, 2 हजार स्क्वॉयर मीटर एरिया में ग्रास टर्फ

प्रोजेक्ट कॉस्ट- 11.75 करोड़