कानपुर(ब्यूरो)। ईद-उल-जुहा (बकरीद) को लेकर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्लान तैयार कर लिया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने बकरीद के मौके पर नया डायवर्जन प्लान लागू किया है, जोकि 29 जून को सुबह पांच बजे से शाम तक लागू रहेगा। इसलिए किसी परेशानी से बचने के लिए रूट डायवर्जन देखकर ही निकलें।

ऐसा रहेगा डायवर्जन

- लाल इमली चौराहे की तरफ से आने वाला ट्रैफिक कर्नलगंज चौराहा से बांये मुडक़र बजरिया की ओर नहीं जा सकेगा। यह ट्रैफिक्र कर्नलगंज चौराहे से सीधे शनिदेव मंदिर तिराहा होते हुए जाएगा।

- गोल चौराहा की ओर से आने वाला ट्रैफिक बेनाझाबर तिराहे से ईदगाह चौराहे की ओर नहीं जाएगा। यह ट्रैफिक बेनाझावर तिराहे से बांये मुडक़र चांदनी नर्सिंग होम के सामने से निकलेगा।

- जरीब चौकी (पी-रोड) की ओर से आने वाला ट्रैफिक रामबाग चौराहे से बजरिया चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। यह ट्रैफिक रामबाग चौराहे से बांये मुडक़र ब्रह्मनगर चौराहे की ओर से गुजरेगा।

- 80 फीट रोड की ओर से आने वाला ट्रैफिक ब्रह्मनगर चौराहे से बांये मुडक़र ईदगाह चौराहे की ओर नहीं जाएगा। यह ट्रैफिक रामबाग तिराहे से दाहिने मुडक़र पी रोड होते हुए जाएगा।

- छह बंगलिया चौराहे की ओर से आने वाला ट्रैफिक मैकरावर्टगंज ढाल से दाहिने ईदगाह चौराहे की ओर नहीं जाएगा। यह ट्रैफिक शनिदेव मन्दिर तिराहे से बांये मुडक़र गुजरेगा।

- हलीम कालेज चौराहे (नाला रोड) की ओर से आने वाला ट्रैफिक बजरिया चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा। यह ट्रैफिक सीसामऊ चौराहे से बाएं मुडक़र निकलेगा।

- लकड़मंडी रोड की ओर से आने वाला ट्रैफिक कायस्थाना चौराहा से आगे बजरिया की ओर नहीं जाएगा।

यहां होगी पार्किंग

- लाल इमली चौराहे की तरफ से आने वाले नमाजी अपने वाहन शनिदेव मंदिर तिराहे वाली रोड पर सडक़ के दोनों ओर पार्क करेंगे।

- गोल चौराहा की ओर से आने वाले नमाजी अपने वाहन वीरेन्द्र स्वरूप ग्राउंड में पार्क करेंगे।

- जरीब चौकी की ओर से आने वाले नमाजी अपने वाहन रामबाग तिराहे से पहले पीरोड पर सडक़ के दोनों ओर पार्क करेंगे।

- 80 फीट रोड की ओर से आने वाले नमाजी अपने वाहन ब्रह्मनगर चौराहे से पहले 80 फीट रोड पर सडक़ के दोनों ओर पार्क कर सकेंगे।

- छह बंगलिया चौराहे की ओर से आने वाले नमाजी अपने वाहन मकरावर्टगंज ढाल से आगे शनिदेव मंदिर तिराहे तक सडक़ के दोनो ओर पार्क करेंगे।

- हलीम कालेज चौराहे (नाला रोड) की ओर से आने वाले नमाजी अपने वाहन सीसामऊ चौराहे से पहले नाला रोड सडक़ के दोनों ओर पार्क करेंगे।

- लकडमंडी रोड की ओर से आने वाले नमाजी अपने वाहन कायस्थाना तिराहे से पहले लकडमंडी रोड पर सडक़ के दोनों ओर पार्क करेंगे।