- मेट्रो कंस्ट्रक्शन वर्क के कारण आईआईटी से गुरुदेव चौराहा तक हटाए गए सिग्नल और कैमरे फिर होंगे इंस्टॉल

- मेट्रो के प्रॉयरिटी सेक्शन पर एलिवेटेड ट्रैक का काम पूरा, सिग्नल लगाने के लिए मिली हरी झंडी, सर्वे का शुरू

KANPUR: शहर में मेट्रो कंस्ट्रक्शन वर्क के चलते हटाए गए ट्रैफिक सिग्नल अब फिर से लगाए जाएंगे। कानपुर मेट्रो के फ‌र्स्ट रूट के प्रॉयरिटी सेक्शन आईआईटी से मोतीझील तक एलिवेटेड रूट का काम पूरा हो चुका है। ऐसे में हटाए गए सिग्नल, सीसीटीवी, आरएलवीडी, वैरिएबेल मैसेज शाइन बोर्ड लगाने के साथ ऑनलाइन चालान को भी शुरू किया जाएगा। सिग्नल को लगाने के लिए मेट्रो द्वारा कार्य शुरू करने की हरी झंडी दे दी गई है। वहीं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने भी सर्वे कर काम करना शुरू कर दिया है। ट्रैफिक सिग्नल को लगाने के लिए मेट्रो स्मार्ट सिटी को लगभग 1 करोड़ रुपए देगी।

यहां के सिग्नल हटेंगे

कानपुर मेट्रो के सेकेंड फेज को लेकर भी काम शुरू हो गया है। फ‌र्स्ट रूट के सेकेंड फेज में बेनाझाबर से नौबस्ता तक ट्रैक बिछाया जाना है। बेनाझाबर से जूही तक ट्रैक अंडरग्राउंड है। वहीं जूही से नौबस्ता के बीच एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाना है। ऐसे में एलिवेटेड रूट पर ट्रैफिक सिग्नल हटाए जाने का काम भी स्मार्ट सिटी शुरू करने जा रहा है। जूही से नौबस्ता के बीच किदवई नगर, नौबस्ता समेत अन्य चौराहों पर स्मार्ट सिटी के तहत लगाए गए सिग्नल हटाए जाएंगे।

स्मार्ट रोड पर भी सिग्नल

स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट रोड का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। ऐसे में यहां फाइबर केबिल को हटा दिया गया था। इसकी वजह से 4 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल पूरी तरह बंद थे। ऑनलाइन चालान भी बंद थे। मेघदूत तिराहा, नरौना चौराहा, फूलबाग चौराहों पर लगे सिग्नल और ऑनलाइन चालान को फिर से शुरू किया जाएगा। स्मार्ट सिटी के टेक्निकल मैनेजर राहुल सब्बरवाल के मुताबिक ट्रैफिक सिग्नल लगाने को लेकर सर्वे शुरू कर दिया गया है। जल्द ही इंस्टॉल कर दिए जाएंगे।

फ‌र्स्ट फेज रूट पर यहां लगेंगे

-आईआईटी तिराहा

-गूबा गार्डन चौराहा

-कल्याणपुर चौराहा

-गुरुदेव चौराहा

-रावतपुर तिराहा

-गोल चौराहा

-हैलट तिराहा

-मोतीझील चौराहा

--------------

यहां से हटेंगे सिग्नल

-जूही चौराहा

-किदवई नगर चौराहा

-नौबस्ता चौराहा

ट्रैफिक वॉयलेशन पर चालान

स्मार्ट सिटी के तहत इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के तहत ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए थे। इनके साथ सीसीटीवी कैमरे, पीटीजेड कैमरे, रेड लाइट वॉयलेशन कैमरे (आरएलवीडी), ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिक्गनिशेन कैमरे (एएनपीआर) लगाए गए थे। इन सभी को अब दोबारा इंस्टॉल किया जाएगा। ट्रैफिक रूल्स वॉयलेशन करने वालों के धड़ल्ले से ऑनलाइन चालान कटेंगे। वहीं मेघदूत, नरौना और फूलबाग चौराहों पर ऑनलाइन चालान किए जाएंगे। इसके साथ ही चौराहों पर वैरिएबल मैसेज शाइन, वीएमडी भी दोबारा इंस्टॉल किए जाएंगे।

आईआईटी से मोतीझील चौराहा तक दोबारा ट्रैफिक सिग्नल इंस्टॉल करने के लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है। वहीं स्मार्ट रोड के रूट पर आने वाले चौराहों पर भी सिग्नल को फिर से शुरू किया जा रहा है। जल्द ही ट्रैफिक वॉयलेशन करने वालों के ऑनलाइन चालान कटने लगेंगे।

-राहुल सब्बरवाल, आईटी मैनेजर, कानपुर स्मार्ट सिटी।