(कानपुर ब्यूरो)कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने ट्यूजडे को झकरकटी समानांतर पुल का निरीक्षण कर छोटी-मोटी कमियों को तुरंत दूर करने के आदेश दिए। इसके साथ ही स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए नगर निगम को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने सेतु निगम और पीडब्ल्यूडी एनएच के अधिकारियों को झकरकटी समानांतर पुल से लीफ कर्व डायवर्जन के लिए एक ड्राफ्ट का प्रस्ताव बनाने के आदेश दिए है। जिससे झकरकटी बस अड्डे में आने वाली बसें जीटी रोड के ट्रैफिक को प्रभावित न करें।

कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस वे

- 62.75 किमी का होगा कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे

- 4733.50 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा एक्सप्रेस वे

- 465 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण एक्सप्रेस वे के लिए हुआ

- 45 मिनट में पूरा होगा कानपुर से लखनऊ का सफर