-- यूपी बोर्ड के एग्जाम से पहले होम एग्जाम कराने का फरमान

KANPUR: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी। एजूकेशन ऑफिसर्स तैयारियों में जुटे हुए हैं। एडमिट कार्ड गुरुवार की रात तक सिटी आ जाएंगे। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक विनय मोहन वन ने दी। डीआईओएस ने बताया किएकेडमिक सेशन डिस्टर्ब न हो इसके लिए होम एग्जामिनेशन कंडक्ट कराने के आदेश पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

नहीं लग पाती हैं क्लासेस

साल 2013-14 से यूपी बोर्ड का एकेडमिक सेशन अप्रैल से शुरू कर दिया गया था। लेकिन हकीकत में यह सिर्फ कागजों में हो पाया है। अप्रैल में क्लासेस शुरू नहीं हो पातीं। बोर्ड एग्जाम के बाद ज्यादातर टीचर्स मूल्यांकन करने लगते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए सभी कॉलेजो को बोर्ड एग्जाम से पहले होम एग्जाम कराने का आदेश जारी कर दिया गया है। लेकिन 60 परसेंट से ज्यादा कॉलेजों में अभी होम एग्जामनेशन शुरू नहीं हुए हैं।