कानपुर(ब्यूरो)। झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में मिले एक लावारिस बैग से आरपीएफ ने 27 छोटे व बड़े कछुए बरामद किए है। जिसको आरपीएफ जीएमसी पोस्ट के स्टॉफ ने चुनार स्टेशन पर आरपीएफ थाने में सुपुर्द कर दिया। जीएमसी आरपीएफ पोस्ट की इंस्पेक्टर सुरुचि शर्मा ने बताया कि ट्रेन नंबर 12826 संपर्क क्रांति में हमारे थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सरफराज अहमद खान अपनी टीम साथियों के साथ एस्कार्ट ड्यूटी में तैनात थे। ट्रेन में पेट्रोलिंग के दौरान कुछ पैसेंजर्स ने उनको एस-4 के बफर में एक लावारिस बैग रखा होने की सूचना दी। स्टॉफ ने बैग खोलकर देखा तो उसमें कछुए थे। लिहाजा उन्होंने कंट्रोल में सूचना देकर ट्रेन के चुनार स्टेशन पहुंचने पर स्थानीय आरपीएफ को वह बैग सुपुर्द किया। इंस्पेक्टर के मुताबिक बैग में 27 छोटे व बड़े कछुए थे। जिनकी मार्केट में कीमत लगभग 44 हजार के आसपास है।