-लगातार 2 दिन वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलेगा, थर्सडे को 31 सेंटर के 49 बूथ पर 5832 को मिलेगी डोज

- सुबह 9 बजे से शुरू होगा वैक्सीनेशन, 29 जनवरी को 18 सेंटर के 45 बूथ पर लगाई जाएगी वैक्सीन

KANPUR: सिटी में एक बार फिर कोरोना पर वैक्सीन से हमला बोला जाएगा। इसके लिए वेडनसडे को तैयारियां पूरी कर ली गई। इस बार लगातार 2 दिन वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलेगा। 28 जनवरी को 31 वैक्सीनेशन सेंटर के 49 बूथ पर और 29 जनवरी को 18 सेंटर के 45 बूथ पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। दो बार लक्ष्य से बेहद कम वैक्सीनेशन से हुई फजीहत से बचने के लिए 100 परसेंट टारगेट अचीव करने का प्लान है।

परसेंटेज बढ़ाना चुनौती

इस बार भी डाक्टर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ को वैक्सीन लगाई जाएगी। सुबह 9 बजे से वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। 2 दिनों में कुल 10,988 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जानी है। बीते 2 वैक्सीनेशन सेशन में कानपुर का परसेंटेज 70 परसेंट का आंकड़ा भी क्रॉस नहीं कर सका। ऐसे में इस बार सबसे बड़ा चैलेंज ये होगा कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जाए। 2 दिनों के वैक्सीनेशन प्रोग्राम में पहले दिन 5832 और दूसरे दिन 5156 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी।

-----------

28 जनवरी को यहां वैक्सीनेशन

पहले दिन जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, उर्सला, डफरिन, कांशीराम अस्पताल, अर्बन पीएचसी गुजैनी, हर¨जदर नगर व बैरी कल्याणपुर, एवं सीएचसी सरसौल, कल्याणपुर, बिधनू, घाटमपुर, भीतरगांव, पतारा, चौबेपुर, शिवराजपुर, ककवन व बिल्हौर। प्राइवेट में रामा मेडिकल कॉलेज, सर्वोदय नगर का रीजेंसी हॉस्पिटल, मधुराज हॉस्पिटल, मरियमपुर हाच्स्पिटल, फॉच्र्यून हॉस्पिटल, अनुराग हेल्थ केयर, धन्वंतरी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, कृष्णा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं न्यू लीलामनी हॉस्पिटल।

------------------

दूसरे दिन यहां लगेगी वैक्सीन

29 जनवरी को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कांशीराम अस्पताल, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआई) जाजमऊ, लोको रेलवे अस्पताल, राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल गीतानगर, केपीएम अस्पताल, घामटमपुर सीएचसी, पतारा सीएचसी, भीतरगांव सीएचसी, बिधून सीएचसी, बिल्हौर सीएचसी, कल्याणपुर सीएचसी, मंथना स्थित रामा मेडिकल कॉलेज, रामा डेंटल कॉलेज लखनपुर, रीजेंसी हॉस्पिटल सर्वोदय नगर, सेंट कैथरीन हॉस्पिटल, कृष्णा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पनेशिया सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, कुलवंती हॉस्पिटल, पॉलीवाल लैब, प्रिया अस्पताल, टॉरस हॉस्पिटल, न्यू लीलामनी हॉस्पिटल और रॉयल कैंसर हॉस्पिटल।

------------------

इस प्रकार होंगे वैक्सीनेशन सेंटर

28 जनवरी

31 वैक्सीनेशन सेंटर

49 बूथ

5832 हेल्थ वर्कर

-------

29 जनवरी

18 वैक्सीनेशन सेंटर

45 बूथ

5156 हेल्थ वर्कर

------------------

लगातार 2 दिन कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलेगा। सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। इस बार जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में 100 परसेंट वैक्सीनेशन कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

-डॉ। अनिल मिश्रा, सीएमओ, कानपुर नगर