कानपुर(ब्यूरो)। शहर में मॉनसून ने भले ही अभी दस्तक न दी हो लेकिन चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर से दो दिन से हो रही बारिश से बने हालात ने कानपुराइट्स को डरा दिया है। बारिश ने सिर्फ पूरे शहर में भीषण जलभराव हुआ बल्कि दो लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी। बारिश में शहर का डेंजर प्वाइंट कहा जाने वाला जूही खलवा पुल के जलभराव में डूबने से एक फूड डिलीवरी मैन की मौत हो गई। गुरुवार को सुबह पानी कम हुआ तो उसका शव पड़ा मिला। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर जूही थाने की पुलिस जांच करने पहुंची। वहीं, घाटमपुर के राठिगांव के बंबा में बाइक समेत युवक का शव पड़ा मिला।

पानी कम होने पर दिखा
जूही थाना प्रभारी ने बताया कि तेज बारिश के चलते 21 जून की रात को जूही खलवा पुल के अंडरपास में पानी भर गया था। सुबह पानी कम हुआ तो एक बाइक समेत 28 साल के युवक का शव बरामद हुआ। युवक पीठ पर जोमेटो का बैग टांगे हुआ था। जांच पड़ताल के दौरान उसके पास कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिससे शिनाख्त हो सके। युवक के दाहिने हाथ पर चरन सिंह गुदा हुआ है। पुलिस युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।

परिवार की बची जान
जूही खलवा पुल पर दो कारें भी डूब गई थीं। कार सवार लोग कार छोडक़र किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकले। सुबह पानी कम हुआ तो कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला जा सका। ये कोई पहली बार कार डूबने या मौत का मामला नहीं है। अब तक कार और बसें डूबने के कई मामले सामने आ चुके हैं। हर बार बारिश में यहां लोगों की जान जाती है। इसके बाद भी कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। बीते साल एक बस और एक ट्रक पानी मेें डूब गया था। वहीं साइकिल से जा रहे पुरोहित की पानी में डूबने से मौत हो गई थी।

घोटाले की भेंट चढ़ गया संपवेल
जूही खलवा अंडरपास में बारिश में इतना पानी भर जाता है कि ट्रक और बस तक डूब जाए। इसे रोकने के लिए दो करोड़ की लागत से संपवेल बनवाया गया था। यहां पर जलकल और नगर निगम से कर्मचारी व दो जेई भी तैनात किए गए थे, लेकिन घोटाले के चलते आज तक संपवेल का इस्तेमाल नहीं हो सका है। इसी के चलते हर साल हादसे में लोगों की मौत होती है।

बंबा में मिला युवक का शव
घाटमपुर थाना क्षेत्र के राठिगांव के पास बंबा मे एक युवक का शव बाइक समेत पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर घाटमपुर थाने की पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। बाइक के नंबर से पड़ताल के दौरान युवक की पहचान फतेहपुर जिले के रसिया गांव निवासी बेनी के 22 साल के बेटे रिजवान के रूप में हुई है। रिजवान मुंबई में नौकरी करता था, लेकिन 4 मई को शादी के चलते गांव आया था। पत्नी शहाना ने बताया की बुधवार दोपहर रिजवान अपने दोस्त योगेंद्र के साथ बाइक से उसकी बहन रिंकी की ससुराल टुर्रा गांव जाने को कहकर निकला था। देर रात तक कई बार उन्होंने फोन मिलाया पर रिजवान से उनका संपर्क नहीं हो सका। योगेंद्र का भी फोन रिसीव नहीं हुआ। परिजनों ने दोस्त योगेंद्र पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। घाटमपुर एसीपी दिनेश शुक्ला ने बताया कि आरोप के आधार पर जांच की जा रही है।