कानपुर (ब्यूरो)। जीटी रोड मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल के एंट्री गेट के पास मैगी प्वाइंट में सैटरडे की रात जीएसवीएम मेडिकल कालेज के दो जूनियर डाक्टर्स के गुट आपस में भिड़ गए। जिसको लेकर काफी हंगामा भी हुआ। सूचना पर पहुंचे पुलिस व सीनियर डॉक्टर्स ने मामला शांत कराया कराया। जीटी रोड स्थित मैगी प्वाइंट का विवादों से पुराना नाता है आए दिन मारपीट और हंगामा होता है। इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है।

गेट तक कर रखा है कब्जा
अराजकता का आलम ये हैं कि दुकानदार ने मुरारीलाल चेस्ट हॉस्पिटल के गेट तक कब्जा कर रखा है। इसके साथ ही पूरी रात जीटी रोड किनारे कार और दोपहिया वाहन हॉस्पिटल के अंदर से लेकर जीटी रोड किनारे तक खड़े रहते हैं। फ्राइडे देर रात जीएसवीएम मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टरों के दो गुटों के बीच कहासुनी हो गई। किसी तरह मामला शांत हो गया। सैटरडे की देर रात दोनों गुटों से दर्जनों की संख्या में जूनियर डाक्टर पहुंचे तो नौबत मारपीट तक आ गई। सूचना पर हैलट हॉस्पिटल के चौकी प्रभारी पंकज ङ्क्षसह फोर्स के साथ पहुंचे। वहीं मुरारीलाल चेस्ट अस्पताल के प्रो। आनन्द कुमार सीनियर डॉक्टर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया।