कानपुर (ब्यूरो) मंगलपुर के बहबलपुर के 30 साल का विमल कुमार बुधवार सुबह रूरा रेलवे स्टेशन पहुंचा था। यहीं पर उसे बारा के नसरतपुर गांव का 30 साल का जसवंत ङ्क्षसह मिला। दोनों में परिचय नहीं था लेकिन एक ही बेंच पर बैठे होने के कारण करीब 15 मिनट तक दोनों की बात हुई। सुबह करीब 8.10 पर तेजस एक्सप्रेस निकली तो पहले जसवंत ने कूदकर जान दे दी इसके बाद वहीं से 100 मीटर आगे विमल कुमार ने कूदकर आत्महत्या कर ली। विमल ने कूदने से पहले करीब आठ बजे पत्नी उमादेवी व पुलिस कंट्रोल रूम में आत्महत्या करने की सूचना दी थी।

बंद कर लिया था फोन
सूचना देने के बाद युवक ने अपना फोन बंद कर लिया लिया था। पुलिस पहुंची लेकिन उससे पहले घटना हो चुकी थी। विमल की पत्नी उमा व भाई मुलायम पहुंचे और शव देख रोना पीटना मच गया। वहीं जसवंत की शिनाख्त काफी देर बाद हो सकी। भाई सर्वेश ने उसकी शिनाख्त कीकी। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो दोनों ने एक दूसरे से संबंध व परिचित होने से इन्कार किया।

आए दिन होता था विवाद
विमल के परिजनों ने बताया कि पत्नी से आए दिन किसी न किसी बात पर विवाद हो रहा था इसके चलते जान दी। लेकिन जसवंत ने ऐसा क्यों किया परिवार वजह न बता सका। जीआरपी चौकी इंचार्ज मनीष कुमार व रूरा थाना प्रभारी प्रवीन कुमार ने जांच की। जीआरपी चौकी इंचार्ज मनीष ने बताया कि विमल ने पारिवारिक कलह के चलते जान दी लेकिन जसवंत के ऐसा करने की वजह पता न चल सकी।