कानपुर (ब्यूरो)। सीएसजेएमयू से एफिलिएटेड कॉलेजों में सैटरडे से ऑड सेमेस्टर के एग्जाम शुरु हो गए हैैं। एग्जाम को नकलविहीन कराने के लिए यूनिवर्सिटी ने फ्लाइंग स्कॉट के साथ साथ ऑनलाइन मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी की है। एग्जाम के लिए बनाए गए 431 सेंटर्स पर एग्जाम रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को यूनिवर्सिटी में बने कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया गया है। यूनिवर्सिटी कैंपस में बने कंट्रोल रूम से यूनिवर्सिटी के अफसर लगातार एग्जाम की मॉनिटरिंग कर रहे हैैं। एग्जाम कंट्रोलर राकेश कुमार ने बताया कि एग्जाम के दौरान यदि किसी कॉलेज के कैमरों की कनेक्टिविटी और लाइव स्ट्रीमिंग कंट्रोल रूम से डिस्कनेक्ट हुई तो ऐसे कॉलेजों को अनफेयर मींस (यूएफएम) की कैटेगरी में रखा जा सकता है।
3228 ने छोड़ा एग्जाम
एग्जाम के पहले दिन 3228 स्टूडेंट्स ने एग्जाम को छोड़ दिया है। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन तीनों मीटिंग में टोटल 97492 स्टूडेंट्स को एग्जाम देना था, जिसमें 3228 स्टूडेंट अबसेंट रहे हैैं और 94264 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया है। इसके अलावा तीन स्टूडेंट्स को अनुचित साधन का यूज करते हुए पकड़ा गया है। इनमें दो गल्र्स और एक ब्वाय है। यह लोग पहली और तीसरी मीटिंग के एग्जाम में पकड़े गए हैैं।

5 लाख स्टूडेंट देंगे एग्जाम
ऑड सेमेस्टर के एग्जाम को सुबह 8-10, सुबह 11 से दोपहर एक और दोपहर दो से चार बजे तक तीन मीटिंग में कराया जा रहा है। सात जिलों के 617 कॉलेजों से इस एग्जाम में 05 लाख स्टूडेंट एग्जाम देंगे। एग्जाम के लिए 41 एग्जाम सेंटर और 56 नोडल सेंटर बनाए गए हैैं। एग्जाम सेंटर को नोडल सेंटर से क्वेश्चन पेपर और आंसरशीट लेनी होंगी।

27 से डिजिटल इवैलुएशन
ऑड सेमेस्टर एग्जाम का रिजल्ट भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। एग्जाम कंट्रोलर ने बताया कि आंसरशीट की स्कैनिंग का काम 12 दिसंबर से स्टार्ट कर दिया जाएगा। 27 दिसंबर से डिजिटल इवैलुएशन शुरु हो जाएगा। इवैलुएशन के लिए यूनिवर्सिटी कैंपस के साथ साथ यूनिवर्सिटी की रेंज में 15 सेंटर्स बनाया जाएगा।

यह डिसीजन फिलहाल पेंडिंग
उप्र स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने एग्जाम सेंटर और नोडल सेंटर में 55 किमी की दूरी होने का मुद्दा उठाते हुए ज्ञापन सौंपा था। इस मामले पर डिसीजन फिलहाल पेंडिंग है। यूनिवर्सिटी के अफसरों ने बताया कि वीसी प्रो। विनय कुमार पाठक के लौटकर आने के बाद इस मामले पर डिसीजन लिया जाएगा।