- ओनियन एक्सपोर्टर ने प्रेसीडेंट, सीएम और पीएम को भेजा लेटर

- 22 फरवरी को रेलबाजार थाने में दी थी एप्लीकेशन, कोई कार्रवाई नहीं

KANPUR : मुकदमा दर्ज ना होने पर रेलबाजार निवासी प्याज कारोबारी मोहम्मद शाहनवाज ने प्रेसीडेंट, सीएम और पीएम को पत्र भेज कर इच्छा मृत्यु की मांग की है। कारोबारी मोहम्मद शाहनवाज के मुताबिक उनकी एएच इंटरनेशनल फर्म है। जिससे वे आस पास के जिलों में प्याज का एक्सपोर्ट करते हैं। पीडि़त के मुताबिक फर्म में तीन लोग भी ओरल पार्टनर हैं। आरोप है कि कुछ महीने पहले तीनों ने मिलकर करीब 36.59 लाख रुपये हड़प लिए थे।

स्टांप पेपर पर लिख कर

जानकारी होने पर मोहम्मद शाहनवाज ने 22 फरवरी को रेलबाजार थाने में एप्लीकेशन देकर कार्रवाई की मांग की। पीडि़त ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को थाने बुलाया। आरोपियों ने स्टांप पेपर पर लिख कर 18.29 लाख रुपए की दो चेक दी। आरोप है कि 2 जून को एक पार्टनर के बड़े भाई ने अपने मोबाइल से फोन करके दी गई चेकें वापस मांगी और इंकार करने पर जान से मारने की धमकी दी। तब शाहनवाज ने रेलबाजार थाने में दोबारा एप्लीकेशन दी, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। 19 अक्टूबर को इस संबंध में एसएसपी के यहां प्रार्थना पत्र दिया गया फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

'' मामले की जांच कराई जा रही है रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.''

सत्यजीत गुप्ता, सीओ कैंट