कानपुर(ब्यूरो) बंगलुरू के जयनगर में रेन वाटर हार्वेङ्क्षस्टग थीम पार्क बना है। बंगलुरू के वैज्ञानिक प्रोफेसर शिवकुमार, हैदराबाद के आर्किटेक्ट बाबूराम और उप निदेशक उद्यान व प्रदेश के नोडल अधिकारी एसपी सिसौदिया के सहयोग से पूर्व केडीए वीसी ङ्क्षकजल ङ्क्षसह ने इस परियोजना का ब्लू प्रिंट तैयार कराया था। प्रोजेक्ट में केडीए एक्सईएन आरपी ङ्क्षसह और मनोज उपाध्याय भी शामिल हैं। पार्क में पानी बचाने के अलावा बारिश के पानी को कैसे अलग-अलग तरीके से सहेजा जा सकता है, यह भी बताया जाएगा। साथ ही पार्क में सौर ऊर्जा से स्ट्रीट लाइट, सेल्फी प्वाइंट, झूले और फाउंटेन बनाया गया है।

यह खास बात और
-पानी को जमीन में जाने के लिए टाइल्स में छेद
-50 लोगों की क्षमता के पार्क में थिएटर की सुविधा
- पानी को सहेजने और बचाने के बारे में जानकारी
- पौधों को पानी देने का तरीका भी बताया गया है।
- मशीन बताएगी कितना पानी शरीर के लिए जरूरी है
- पार्क में तुलसी आजवाइन समेत 26 तरह के पौधे

एक नजर में जाने थीम पार्क
4426 वर्गमीटर में रेन वाटर हार्वेङ्क्षस्टग पार्क
8.19 करोड़ रुपए की लागत से किया तैयार
2019 जनवरी में निर्माण कार्य शुरू हुआ
2020 जून में थीम पार्क बनाने का लक्ष्य था
6 महीने कोरोना काल के चलते बढ़ा निर्माण कार्य

पार्क में बिजली व्यवस्था के लिए कनेक्शन केस्को में आवेदन कर दिया है। जल्द कनेक्शन मिल जाएगा। अभी ट्रायल चल रहा है और जनरेटर से उपकरण चलाए जा रहे हैं।
मनोज उपाध्याय, एक्सईएन केडीए