-स्टेट के टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स में बीटेक, बीफार्मा, बीआर्क में एडमिशन के लिए होंगे एग्जाम

-कोविड प्रोटोकाल को फॉलो करते हुए की गई हैं व्यवस्थाएं, एक घंटे पहले दी जाएगी एंट्री

KANPUR : स्टेट के टेक्निकल इस्टीट्यूट्स में बीटेक, बीफार्मा, बीआर्क, बीडेस, एमबीए, एमसीए समेत नौ कोर्सेज में एडमिशन के लिए संडे को यूपीएसईई (उत्तर प्रदेश स्टेट इंट्रेस एग्जामिनेशन) 2020 ऑर्गनाइज की जा रही है। जिसमें सिटी से 13675 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। एग्जाम के लिए 13 सेंटर्स बनाए गए हैं, जहां कोविड प्रोटोकॉल का फॉलो करते हुए एग्जाम कराए जाएंगे। सेंटर्स पर स्टूडेंट्स को एक घंटे पहले इंट्री दी जाएगी।

उन्हें आइसोलेशन रूम में

एग्जाम की फ‌र्स्ट शिफ्ट सुबह नौ से 11, सेकेंड दोपहर 12 से तीन बजे और थर्ड 3.45 से सवा 6.15 तक होगी। सेंटर्स पर इंट्री देने से पहले सभी स्टूडेंट्स की थर्मल स्क्री¨नग की जाएगी। उनका टेम्प्रेचर 99.4 डिग्री सेल्सियस से अधिक मिलने पर आइसोलेशन रूम में उनका एग्जाम दिलाया जाएगा। एट्रेंस एग्जाम एकेटीयू लखनऊ की ओर से ऑर्गनाइज किया जा रहा है।

'' कानपुर में 13 सेंटर्स पर टोटल 13675 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। यूपी में 187 और प्रदेश के बाहर कुल 19 एग्जाम सेंटर्स बनाए गए हैं.''

आशीष मिश्रा मीडिया प्रभारी, एकेटीयू

यहां बने एग्जाम सेंटर्स

- महाराणा प्रताप इंजीनिय¨रग कॉलेज

-नारायणा विद्या पीठ इंजीनिय¨रग एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट

-कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

-एक्सिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट

- प्रणवीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी,

- इंड्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ऑफ मैनेजमेंट

- विजन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी,

- डॉ। आंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप्ड

- एलेन हाउस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी