कानपुर (ब्यूरो) पुलिस ने मार्च में सुजौली थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर निवासी राजीव कुमार गुप्ता, पंजाबी बस्ती घाटी रोड थाना आनन्द पर्वत दिल्ली निवासी वीरेन्द्र कुमार राय, शालीमार बाग दिल्ली निवासी मुकेश कुमार और शास्त्री नगर दिल्ली निवासी अशोक कुमार को गिरफ्तार किया था। इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। इनके कब्जे से 1 करोड़ 25 लाख रुपये की कीमत के कूट रचित बारकोड और विभिन्न ब्रांडों की शराब बोतलों के ढक्कन और ढक्कव व बारकोड्स बनाने वाले उपकरण बरामद किए थे। पूछताछ में राजेश जायसवाल का नाम सामने आया था। जिस पर एसपी आउटर ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

स्पेशल टीम की थी गठित
नकली ढक्कन व बारकोड्स का इस्तेमाल नकली शराब बनाकर बोतलों में लगाकर उन्हें ब्रांडेड दिखाकर पैक किया जाता था। उसी समय से अभियुक्त राजेश जायसवाल वांछित चल रहा था। पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर तेज स्वरूप सिंह ने राजेश जयसवाल पर 20,000 रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। इस मुकदमे में भागे हुए अभियुक्त राजेश की गिरफ्तारी के लिये विशेष टीमों का गठन किया गया था। पकड़ा गया आरोपी राजेश मूल रूप से कोछा थाना ठीकापुर जिला अयोध्या का रहने वाला है। वर्तमान में 236 काठ का पुल अम्बेडकर नगर थाना जूही केशव नगर केनाल पटरी में रह रहा था।