-फतेहपुर के हैं लुटेरे, शहर में वारदात कर वापस चले जाते थे, चकेरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

-गिरोह के सरगना पर दर्ज है एक दर्जन मुकदमें, पुलिस कस्टडी से हुआ था फरार

KANPUR : शहर में दूसरे जिले के अपराधी चोरी और लूट जैसी संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे थे। इसका खुलासा बुधवार की रात उस वक्त हो गया, जब दूसरे जिले के पांच शातिर लुटेरों का गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ में गिरोह ने आधा दर्जन से ज्यादा वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। साथ ही लुटेरों ने बताया कि वे यहां पर सिर्फ वारदात करने के लिए आते थे। वारदात करने के बाद अपने जिले लौट जाते थे, जिससे वे पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ते थे।

पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा

चकेरी पुलिस ने बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर वारदात की फिराक में घूम रहे फतेहपुर के शातिर अपराधियों को घेराबंदी कर दबोच लिया। उनके कब्जे से पुलिस को चोरी और लूट के सामान के साथ तमंचा व कारतूस भी बरामद हो गए।

------------------

फरार शातिर है गिरोह का सरगना

पुलिस ने फतेहपुर के अंशू उर्फ फैजान, रिंकू उर्फ राजेश्वर, बिंदकी के कृष्णा उर्फ छुटकऊ, सुनील कुमार लोधी और बकेवर के रोहित पाल को पकड़ा है। जिसमें अंशू गिरोह का सरगना है। उस पर एक दर्जन से ज्यादा चोरी, लूट समेत अन्य संगीन मुकदमें दर्ज हैं। वो पुलिस को चकमा देकर कस्टडी से फरार हो गया था, इसके बाद वो शहर आकर गिरोह चला रहा था।