कानपुर (ब्यूरो)। हमेशा सुर्खियों में रहने वाली कानपुर कमिश्नरेट पुलिस का एक और कारनामे का खुलासा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ने कर दिया। थाने के बाहर सीज खड़ी कार से सिपाही का स्टैपनी चोरी करते हुए वीडियो वायरल हुआ। मामले में एक अधिवक्ता ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

पिछले माह का है वीडियो
ग्वालटोली निवासी एडवोकेट शैवाल भारती ने पुलिस कमिश्नर को शिकायती पत्र दिया है। साथ में एक सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है। एडवोकेट के मुताबिक ग्वालटोली थाने में एक इनोवा कार सीज खड़ी थी। पिछले माह थाने का सिपाही कार से रात करीब दो बजे के आसपास थाने के बाहर पहुंचा। उस वक्त दो और लोग थे। सिपाही के इशारे पर कार की स्टैपनी निकाली गयी और दो लोग लेकर चल गये। उसके बाद स्टैपनी को थाने के अंदर रखकर सीज गाड़ी की पहिया खोल लिया गया जो नया था।

थाना प्रभारी ने नहीं की कार्रवाई
इस मामले मे थानाप्रभारी को जानकारी दी गयी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गयी। आरोप है कि गोल्डन रंग की जिस गाड़ी से स्टैपनी निकाल कर नई सीज कार से बदली गयी थी वह गोल्डन इनोवा थानाप्रभारी राकेश सिंह ही चलाते है। मामले में डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है, जांच एसीपी कर्नलगंज को सौंपी गयी है।