कानपुर (ब्यूरो) उन्होंने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी ली.यूनिवर्सिटी कुलपति प्रो। विनय कुमार पाठक ने सचिव को सुझाव दिया की यूनिवर्सिटी की बेहतरी के लिए नई भर्ती प्रक्रिया डिजिटल पर आधारित हो। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादा से ज्यादा असिस्टेंट प्रोफेसर के पद निकाले जाएं। उन्होंने कहा कि यदि राज्य स्तरीय यूनिवर्सिटी को सीएसजेएमयू के नए मॉडल को लागू करना चाहते हैं तो यूनिवर्सिटी उनकी मदद के लिए तैयार है। उन्होंने कहा की बदलाव के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा। सचिव ने यूनिवर्सिटी के एलएलएम, एसएससी, आईबीएम विभागों का निरीक्षण किया तथा वहा के कार्यों की सराहना भी की। इस बैठक में वित्त अधिकारी पीएस चौधरी , रजिस्ट्रार डॉ। अनिल कुमार यादव, प्रवीण पटेल भी मौजूद रहे।