कानपुर (ब्यूरो)। लोकसभा इलेक्शन में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन कमीशन ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस बार वोटिंग का टारगेट 70 परसेंट के पार का है। इसके लिए दिव्यांग, सीनियर सिटीजन और 85 प्लस वाले वोटर की सुविधाओं पर सबसे ज्यादा फोकस किया है। इसके अलावा यूथ व फीमेल वोटर्स के लिए पिंक बूथ व यूथ पोलिंग बूूथ भी तैयार किया जा रहा है। पोलिंग सेंटर व पोलिंग बूथ पर सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर राकेश कुमार सिंह ने कई पोलिंग सेंटर व पोलिंग बूथ का सर्वे भी कराया है। इसके अलावा कमिश्नर अमित गुप्ता ने उन बूथ पर मिलने वाली कमियों को दूर करने का निर्देश दिया है कि जहां पर दिव्यांग व सीनियर सिटीजन की दी जाने वाली सुविधाएं उपलब्ध नहीं है या फिर उसमे कमियां हैं।

इन पोलिंग सेंटर का किया गया निरीक्षण
1. मरियमपुर सीनियर सेकेंड्री स्कूल, रंजीत नगर
गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले इस पोलिंग सेंटर में बूथ संख्या-162,163,164,165,166,167,168,169 और 170 सहित कुल 9 बूथ है। पोलिंग सेंटर के मेन गेट पर बना रैम्प मानक के अनुसार नहीं है मेन गेट के सभी बूथों पर जाने के लिए कैंपस में लगभग 03 इंच ऊंचाई की फर्श बनी हुई है, जो दिव्यांग वोटर्स को उनके बूथों तक पहुंचने के अनुकुल नहीं है। सभी पोलिंग सेंटर पर दिव्यांग वोटर्स को उनके बूथों पर सुगम पहुंच के लिए उपयुक्त व्यवस्था की जरूरत है।

2. ऑक्सफोर्ड सीनियर सेकेंड्ररी स्कूल, श्याम नगर
कैंट विधान सभा क्षेत्र में पडऩे वाले स्थित इस पोलिंग सेंटर में 10 बूथ बनाए गए हैं। इन 10 बूथ के सापेक्ष एरिया बहुत कम है। सर्वे में पाया गया कि पोलिंग सेंटर से सटा हुआ ठीक सामने स्कूल की इसी नाम से बिल्डिंग का दूसरा ब्लॉक खाली है। वहां पर्याप्त स्थान है। जिन्हें कुछ बूथ को वहां ट्रांसफर किए जाने के लिए कहा गया है। जिससे वोटर्स को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। वोटिंग के दौरान गर्मी काफी होगी। इसलिए सभी जरूरी इंतजाम करने को कहा है।

3- सुघर सिंह एकेडमी, श्याम नगर
कैंट विधानसभी क्षेत्र में पडऩे वाले इस पोलिंग सेंटर में कुल 07 बूथ बनाए गए हैं। इस स्कूल में 6 कमरे हैं और और एक बड़ा हाल। हाल में हर बार 2 बूथ बनाये जाते है व अन्य कमरों में एक-एक। इसके अलावा दो कमरे खाली रहते हैं। डीईओ ने निर्देश दिया है कि दो बूथ एक जगह बनाया उचित नहीं है, हाल में बने दो बूथ की जगह एक-एक बूथ बंद रहने वाले कमरों में बनाया जाए।

4- राष्ट्रपाल इंटर कॉलेज, अजीतगंज
कैंट के विधान सभा क्षेत्र में पडऩे वाले इस पोलिंग सेंटर में 10 बूथ बनाए गए है। पोलिंग सेंटर पर 09 कमरे ही तैयार हैं, दसवें कमरे पर लेंटर पडऩा है। जिसकी शटरिंग करके अभी छोड़ा गया है। इस पोलिंग सेंटर में बिजली, पंखा, लाइट, टॉयलेट, ड्रिकिंग वॉटर की सुविधाएं नहीं है। एआरओ व बीएसए को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के भीतर सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। सुविधाएं होने के बाद निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजी जाए।

5- यूपी किराना समिति विद्यालय, किदवई नगर
किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र में पडऩे वाले इस पोलिंग सेंटर कुल 09 बूथ बनाए गए है। इस पोलिंग सेंटर में पर्याप्त स्थान और अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। एआरओ किदवई नगर द्वारा इस विद्यालय पर प्री इलेक्शन पीटीएम भी आयोजित करने को कहा गया। जिससे पैरेंट्स को वोटिंग के प्रति अवेयर किया जा सके। इसी विधानसभा क्षेत्र में पडऩे वाले डॉ। सोने लाल पटेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोलिंग सेंटर में कुल 10 बूथ बनाये गये है। इस पोलिंग सेंटर में पर्याप्त स्थान के साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

पोलिंग सेंटर पर नहीं दी गई डिटेल
डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर व डीएम राजेश कुमार सिंह ने इसके अलावा कई पोलिंग सेंटर का निरीक्षण किया। कई पोलिंग सेंटर पर पोलिंग सेंटर, पोलिंग बूथ नंबर, बीएलओ का नाम व मोबाइल नंबर व अन्य सूचना अंकित नहीं है। पूर्व में निरीक्षण के दौरान मिली कमियों के निस्तारण करते हुए वॉल पर पूरी डिटेल अंकित कराने का निर्देश भी दिया गया था।