लेकिन सिटी के वार्ड नंबर 41 के रेजीडेंट्स के लिए पीने का पानी एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। यहां के रहने वालों को पानी के लिए अपना पसीना बहाना पड़ता है। वाटर सप्लाई की बुरी हालत है।

पुराना सीसामऊ निवासी शिवकुमारी तिवारी ने बताया कि वाटर लाइन से पानी नहीं आता है। वहीं कुछ एरिया में वाटर आता है तो वहां पर प्रेशर इतना कम है कि पानी भरना मुश्किल हो जाता है। इन गर्मियों में हालात बेकाबू होने की आशंका है। क्षेत्र में पानी भरने को लेकर लड़ाई-झगड़ा और मारपीट की वारदातें होती रही हं। हालांकि वार्ड के कुछ एरिया में पानी के लिए सबमरसिबल लगाए गए हैं, लेकिन इनमें से भी कई खराब हो चुके हैं।

रोड पर इनक्रोचमेंट

सीसामऊ क्षेत्र में इनक्रोचमेंट बड़ी प्रॉब्लम बन गई है। यहां सडक़ों पर शॉपकीपर्स ने कब्जा कर रखा है। यहां तक कि कुछ शॉपकीपर्स ने तो अपनी दुकान सडक़ तक लगा रखी है। इसमें मोटर मैकेनिक और गाडिय़ों की क्लीनिंग करने वाले शामिल है। सडक़ों तक बाइक की लंबी लाइन होने की वजह से यहां पर सुबह शाम लोगों को जाम से जूझना पड़ता है।

इन गलियों से संभलकर निकलें

सीसामऊ उत्तरी एरिया की ज्यादातर गलियों की हालत खराब है। जगह-जगह पर रोड टूटी हुई है। यहां रहने वाले अक्सर गाड़ी निकालने के दौरान हादसे का शिकार हो जाते है। कुछ जगह की गलियों का निर्माण कराया गया लेकिन वाटर लाइन बिछाने के लिए उन्हें दोबारा तोड़ दिया गया।

नाम पर रूमाल जरूरी है यहां

वार्ड के ज्यादातर एरिया में गंदगी से लोग परेशान है। पुराना सीसामऊ, चक संख्या 104 सीसामऊ, ईदगाह चौराहा, टूटी रेलवे लाइन, मो। अली पार्क के पास सडक़ों पर कूड़े का ढेर लगा रहता है। कम्पलेन करने के बाद भी कई-कई दिन तक सफाई नहीं होती है। जिसकी वजह से पूरे एरिया में बदबू फैल जाती है। हालत ये होती है कि नाक में बिना रूमाल रखे यहां से निकला नहीं जा सकता है।

वार्ड-41

नाम- सीसामऊ उत्तरी

पोजीशन- अनारक्षित

टोटल वोटर- 12370

मेल वोटर- 6725

फीमेल वोटर- 5645

सीमा :

चक संख्या 104 सीसामऊ, चक संख्या 88 चमनगंज आंशिक डिस्पेंसरी रोड से सम्पत चौराहा व प्रेमनगर चौराहे तक, चक संख्या 104 ए रामबाग आंशिक कब्रिस्तान ईदगाह

मोहल्ले :

बेनाझाबर रोड ईदगाह चौराहा से बजरिया थाना होते हुए सीसामऊ बड़ा चौराहे तक का दक्षिणी हिस्सा, झूलेलाल चौराहा से बलखण्डेश्वर मंदिर व प्रेमनगर चौराहा होते हुए घड़ी वाली मस्जिद चौराहा तक का उत्तरी हिस्सा, सीसामऊ बड़ा चौराहा से सम्पत चौराहा रोड, मो। अली पार्क होते हुए घड़ी वाली मस्जिद चौराहा तक का पश्चिमी हिस्सा, ईदगाह के बगल से टूटी रेलवे लाइन 80 फिट रोड रामबाग चौराहा और पी रोड होकर झूलेलाल चौराहा तक का पूर्वी हिस्सा

दावा :

-वार्ड में करीब 80 लाख रुपये का डेवलपमेंट करवाया

-प्रशांत नर्सिंग होम चक संख्या 88 प्रेमनगर चौराहे से तकिया पार्क तक फुटपाथ इंटर लॉकिंग बनवाया

-रामेश्वर मंदिर और ब्रजभूषण मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया

-125 सोडियम लाइट लगवाई

-25 नए हैंडपंप लगवाए, दो दर्जन से ज्यादा रिबोर करवाए

-सांसद कोटे से 6 समरसेबिल लगवाए

-प्रेमनगर चौराहे से मो। अली पार्क तक रोड बनवाई

-रामबाग 104 ए से बजरिया तक फुटपाथ बनवाया

-बजरिया थाने से बड़ी ईदगाह होते हुए टूटी रेलवे लाइन तक आरसीसी रोड और फुटपाथ बनवाया

प्रमुख समस्याएं

-जल-कल की वाटर सप्लाई की बुरी हालत है

-नलों से आने वाले पानी का समय और प्रेशर बहुत कम है

-सडक़ों पर इनक्रोचमेंट का जाल फैला हुआ है

-वार्ड में चट्टे बहुत है, जिसकी वजह से नालियां चोक हो जाती है

-मेन रोड को कनेक्ट करने वाली गलियां टूटी-फूटी और खराब पड़ी है

-ज्यादातर एरिया में सीवर लाइन चोक है

-गवर्नमेंट स्वीपर ड्यूटी पर नहीं आते है