- नगर निगम गेस्ट हाउस मोतीझील के पास हुआ लीकेज, सड़क भी धंस गई

KANPUR : मोतीझील में लोअर गंगा कैनाल से जलकल जाने वाली पाइप लाइन में लीकेज होने से वहां सड़क धंस गई। पाइप की मरम्मत के लिए लोअर गंगा कैनाल से वॉटर सप्लाई रोक दी गई है। जिससे शाम को दर्जनों इलाकों में पानी का प्रेशर बहुत लो रहा। कई मोहल्लों में लोग पानी भी नहीं भर सके।

शनिवार शाम यह लीकेज मोतीझील स्थित नगर निगम गेस्ट हाउस के पास हुआ। लीकेज से हजारों लीटर पानी सड़क पर बह गया, वहीं सड़क भी धंस गई। जानकारी पाकर जलकल की टीम वहां पहुंची। जब खोदाई की गई तो देखा कि जोड़ के पास पाइप लीकेज हुआ है जिससे पानी बह रहा था।

कई मोहल्लों में पानी नहीं आया

लाइन ठीक करने के लिए सुबह की जलापूर्ति के बाद लोअर गंगा कैनाल से जलापूर्ति रोक दी गई। इससे 5 करोड़ लीटर कच्चा पानी जलकल न पहुंचने के कारण आसपास के इलाकों में लो प्रेशर से वॉटर सप्लाई हो सकी जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर मुकेश चक ने बताया कि पाइप के जोड़ पर लीकेज मिला है। ठीक करने के लिए खोदाई शुरू कर दी गई है। रात तक काम कम्पलीट हो जाएगा।

(वर्जन वर्जन)

'लीकेज ठीक करने के लिए शाम को वॉर सप्लाई बंद की गई थी। जिससे लो प्रेशर से सप्लाई हो सकी.'

। आरपी सिंह सलूजा, जीएम जलकल