बिस्किट दिलाने गई, आ गई मौत

कलक्टरगंज सीपीसी माल गोदाम निवासी शैलेंद्र कुमार के परिवार में पत्नी लक्ष्मी, 12 साल की बेटी शालिनी, सात साल की दिव्यांशी, चार साल की दिव्या और 13 महीने की बेटी नैन्सी है। पिता ने बताया कि सैटरडे शाम दिव्या सबसे छोटी बेटी को गोद लेकर बिस्कुट लेने गई थी। बिस्कुट खरीदने के बाद वह दुकान के बाहर ही आग तापने बैठी। बहन को कंधे पर लिए थी। इसी बीच पीछे से निकली कार ने नैन्सी के सिर पर टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने कलक्टरगंज थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

चकेरी के श्याम नगर गिरजा नगर निवासी 21 साल के आशुतोष कुमार उर्फ आशू लाल बंगला बाजार स्थित एक दुकान में काम करते थे। मां सुधा ने बताया कि सैटरडे की रात नौ बजे दुकान बंद होने के बाद बेटा बाइक से घर लौट रहा था। इसी बीच श्याम नगर पुल पर तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डिवाइडर से टकराकर पलटी कार

इटावा-चकेरी हाईवे पर संडे सुबह पांच बजे धुंध के चलते चकेरी की ओर जा रही कार राजकीय इंटर कॉलेज के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। किसी तरह कार में सवार चार लोग बाहर निकले। हाईवे की लेन पर हादसा होने के चलते यातायात बाधित हुआ। जिससे भौंती से चकेरी को जाने वाली लेन पर हल्के और भारी वाहनों की कतारें लग गईं। पौन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने कार को सीधा कराया। थाना प्रभारी सचेंडी विनोद कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि गाड़ी सीधी होने के बाद स्टार्ट हुई तो कार सवार प्रयागराज के लिए रवाना हुए।