- आईआईटी में आईसीएमई के नेशनल हब का इनॉग्रेशन

KANPUR: इंटीग्रेटेड कम्प्यूटेशनल मैटीरियल इंजीनियरिंग(आईसीएमई) के नेशनल हब के डिफाइन प्रोजेक्ट पर आईआईटी कानपुर के बीटेक, एमटेक और पीएचडी स्कॉलर काम करेंगे। गुरुवार को टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस के वाइस चेयरमैन और चीफ टेक्निकल ऑफिसर ने आईआईटी में आईसीएमई के नेशनल हब का इनॉग्रेशन किया। 10 प्रोजेक्ट्स पर इसी महीने काम भी शुरू हो जाएगा। लैब व इन्फ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने में टीसीएस फुल सपोर्ट कर रहा है। टीसीएस अपने प्रोजेक्ट पर भी रिसर्च वर्क कराएगा। यह जानकारी आईआईटी कानपुर आईसीएमई के कोऑर्डिनेटर प्रो। अमरेन्द्र कुमार सिंह ने दी।

रिसर्च वर्क पर फोकस

आईसीएमई की फील्ड इंडिया में नई है। इसमें रिसर्च की अपार संभावनाएं हैं। आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रो इन्द्रनील मान्ना ने कहा कि नेशनल हब बन जाने से रिसर्च वर्क पर और ज्यादा फोकस किया जाएगा। न्यू मैटीरियल को डेवलप करना एक बड़ा टास्क है। इस पर काम करना अपने आप में बड़ी बात है। नेशवल हब के साथ आईआईटी मुंबई, मद्रास व आईएससी बंगलौर व डीआरडीओ मिलकर काम करेंगे।