तेज हवाओं और बौछार के बीच सोमवार को खेले गए मुकाबले में शारापोवा को सबीन लिसिकी ने 6-4, 6-3 से हरा दिया। समाचार एजेंसी एपी के अनुसार मैच के बाद शारापोवा ने कहा, “लिसिकी ने कई चीजे मुझसे पेहतर तरीके से की। जाहिर तौर पर मै और अच्छा खेल सकती थी, लेकिन शायद आज मेरा दिन नहीं था.”

पंद्रहवीं वरियता प्राप्त लिसिकी ने शारापोवा के खिलाफ अपने चार मैचों में ये पहली जीत दर्ज की है। लिसिकी के दमदार जमीनी सट्रोक्स ने शारापोवा का साल 2002 में सेरेना विलियम्स के बाद एक ही साल में फ्रेंच ओपन और विंबलडन जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनने का सपना तोड़ दिया। लिसिकी ने कहा, “मैने खेल में कुछ अंक तो खोए लेकिन पूरी तस्वीर देखूं तो मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, खुद को आत्मविश्वास से भरा महसूस कर रहीं हूं.”

क्वार्टर फाइनल में फेडरर

पीठ दर्द से जूझ रहे रोजर फेडरर विंबलडन में पुरुष वर्ग में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी ज़ेवियर मलाइस को 7-6, 6-1, 4-6, 6-3 से हरा दिया। फेडरर ने कहा कि मैच के शुरूआती दौर में ही उनके पीठ का दर्द एकाएक बढ़ गया, लेकिन कोर्ट पर उपचार के बाद वो बेहतर महसूस कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “सच कहूं तो मै बिल्कुल चिंतित नहीं हूं। मुझे पिछले कई वर्षों से पीछ दर्द की शिकायत है। मुझे बस इस पर नजर बनाए रखना है। मुझे उम्मीद है कि बुधवार तक मैं बिल्कुल स्वस्थ हो जाउंगा.”

पिछले साल के विजेता नोवाक जोकोविच भी सर्बिया के अपने प्रतिद्वंद्वी विक्टर ट्रोएकी को 6-3, 6-1, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुके है। विंबलडन प्रतियोगिता से पिछले हफ्ते राफेल नडाल के बाहर होने के बाद मारिया शारापोवा प्रतियोगिता से बाहर होने वाली दूसरी सबसे बड़ी खिलाड़ी है।

प्रतियोगिता में इस हार के साथ शारापोवा का शीर्ष सूची में पिछड़ना तय है। उनका स्थान दूसरी वरियता प्राप्त खिलाड़ी अज़ारेंका या तीसरी वरियता प्राप्त खिलाड़ी एग्निज्का राडवंस्का ले सकती है। शारापोवा दूसरे या तीसरे स्थान पर फिसल सकती है।

International News inextlive from World News Desk