कानपुर (ब्यूरो) सजेती थाना क्षेत्र के कोहरा गांव निवासी सूर्यभान सिंह ने बताया कि उनकी 45 वर्षीय पत्नी मीरा देवी को कैंसर था। रात में उनकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई। वह घाटमपुर नगर स्थित स्व बेनी सिंह अवस्थी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत बिगड़ता देख महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस
आरोप है कि उन्होंने कई बार एंबुलेंस को फोन किया तो वहां से मरीज की पूरी डिटेल लेने के साथ ही एंबुलेस भेजने की बात कही। एंबुलेंस का इंतजार करते करते लगभग डेढ़ घंटे बीत गए। इस दौरान महिला अस्पताल में पड़े दर्द से कराहती रही। आखिर में महिला ने दम तोड़ दिया। घटना से गुस्साए परिजनों ने सजेती थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाने के साथ परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया है।

चिकित्सा अधीक्षक बोले-जांच होगी
घाटमपुर चिकित्सा अधीक्षक डा। कैलाश चंद्रा ने बताया कि एंबुलेंस के अधिकारियों को सूचना दी है। मामले की जांच की जाएगी। मामले में सजेती थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पंचायतनामा की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंपा गया है। महिला की मौत बीमारी से हुई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।