कानपुर (ब्यूरो) सनसनी फैलाने वाली ये वारदात बिधनू थाना क्षेत्र के किशन नगर-जम्मू रोड स्थित करसी गांव के पास की है। यहां 42 साल की महिला का शव झाडिय़ों में पड़ा मिला। महिला ने गुलाबी रंग का स्वेटर व पीले रंग की साड़ी पहन रखी है। उसके पेट और कमर में गोली लगने के निशान मिले हैं। पुलिस ने मौजूद लोगों से बात करके उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

सोशल मीडिया से शिनाख्त के प्रयास
पुलिस सोशल मीडिया में महिला की फोटो शेयर करके शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से इविडेंस कलेक्ट किए हैैं। शव के पास से एक पुरुष और एक महिला का चप्पल पड़ा मिला है। फॉरेंसिक टीम के मुताबिक महिला का शव लगभग 12 घंटे पुराना लग रहा है। यानी हत्या के बाद शव रात 12 से 2 के बीच फेंका गया है। टीम ने एक रिपोर्ट तैयार करके पुलिस को सौंपी है।

पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे
एडीएसपी अंकिता शुक्ला और एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई है। एडीएसपी ने पुलिस को जल्द ही महिला की शिनाख्त करके खुलासा करने के लिए निर्देशित किया है। एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने इविडेंस कलेक्ट किए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

दस थानाक्षेत्रों से घिरा है बिधनू थाना
बिधनू थाना क्षेत्र चकेरी, नौबस्ता, हनुमंत विहार, बर्रा, पनकी, सचेंडी, गजनेर, घाटमपुर, साढ़ और नर्वल थानों की सीमाओं से घिरा है। इसका फायदा उठाकर हत्यारे घटना को अंजाम देकर शव बिधनू क्षेत्र में ठिकाने लगाकर फरार हो जाते हैं। जब कभी थाना क्षेत्र में अज्ञात शव मिलता है तो पुलिस जांच के नाम पर कुछ लोगों से पूछताछ करती है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज देती है। कभी कभार अधिकारी समीक्षा बैठक में सवाल उठाते हैं तो जवाब मिलता है कि कार्रवाई की जा रही है।

इन शवों की भी अब तक नहीं हुई शिनाख्त ::
1- वर्ष 2014 में ओरछी गांव के पास ऊसर जमीन पर झाडिय़ों में 25 वर्षीय युवक का शव मिला था। क्लच वायर से गला घोटकर युवक की हत्या की गई थी।
2- वर्ष 2015 में ओरछी गांव के पास युवती को जलाकर शव खेत में फेंका।
3- वर्ष 2017 में बिनगवां में पांडु नदी के किनारे मिला महिला का शव।
4- मार्च 2019 में इमलीपुर गांव में पांडु नदी के किनारे मिला महिला का शव।
5- वर्ष 2019 में ओरछी गांव में हत्या कर फेंका महिला का शव।
6- नवंबर 2022 को युवक की हत्या कर शव फेंका गया था, अभी तक नहीं हुई शिनाख्त।
7- परचून कारोबारी कुबेर की हत्या के बाद शव डीप फ्रीजर में रखा गया था। अब तक नहीं हुआ खुलासा

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैैं।
दिनेश कुमार शुक्ल, एसीपी घाटमपुर