कानपुर (ब्यूरो) कानपुर के साढ़ में 1 अक्टूबर की रात सवारियों भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी भरे गड्ढे में पलटने से 26 लोगों की जान चली गई थी। जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक राजू निषाद मौके से भाग निकला था। पुलिस ने हादसे में घायल प्रीति की तहरीर पर राजू निषाद, रामशंकर, प्रहलाद और गौरी ककरा निवासी बाने के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की एफआईआर दर्ज की थी। पूरा हादसा राजू की नशेबाजी की वजह से हुआ था। वेडनेसडे देर रात राजू को पुलिस ने नहर कॉरिडोर साढ़ के पास से गिरफ्तार कर लिया है

राजू को कड़ी सुरक्षा में रखा गया

ट्रैक्टर ड्राइवर राजू की नशेबाजी के चलते हादसा हुआ और गांव के 26 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद से राजू फरार चल रहा था। राजू की लापरवाही से आक्रोशित गांव के लोग उसकी तलाश में लगे थे। हादसे में कई परिवार उजड़ गए। किसी के इकलौते बच्चे की मौत हो गई तो किसी ने पत्नी और बच्चों समेत पूरा परिवार खो दिया। ग्रामीणों में इतना आक्रोश था कि उनका कहना था कि राजू मिल गया तो उसकी हत्या कर देंगे। इसके चलते गिरफ्तारी के बाद राजू को कड़ी सुरक्षा में रखा गया। कहीं गांव वाले उस पर हमला न कर दें।

राजू के बेटे का था मुंडन

ट्रैक्टर चालक राजू के 7 महीने के बेटे का मुंडन था। राजू के परिवार समेत गांव के 45 से 50 महिलाएं, बच्चे समेत अन्य लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बैठकर उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर दर्शन करने गए थे। वहां से लौटने के दौरान राजू ने इतनी शराब पी कि अव होश खो बैठा। सवारियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी से भरे गड्ढे में पलटा दी।

'' पुलिस ने राजू को नहर कॉरिडोर साढ़ के पास से गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पूछताछ के दौरान राजू ने स्वीकार किया है कि इतनी शराब पी ली थी कि उसे होश नहीं रहा और ट्रैक्टर-ट्राली पानी से भरे गड्ढे में पलट गई। 26 मौतों का जिम्मेदार राजू और उसके तीन साथी हैं।

तेज स्वरूप सिंह, एसपी आउटर