ओनो के लिए दिल्ली में कला प्रदर्शनी आयोजित करने वाली वढेरा आर्ट गैलरी ने कहा है कि ओनो इस प्रदर्शनी में 'आवर ब्यूटीफ़ुल डॉटर्स' का प्रदर्शन करेंगी।

ओनो ने बीबीसी को बताया कि वो 'भारत और यहाँ की बेटियों' से काफ़ी प्रभावित थीं और भारत आना चाहती थीं। इस शो में ओनो और लेनन के फ़िल्म और संगीत का संग्रह भी प्रदर्शित किया जाएगा।

गैलरी की प्रवक्ता रोशनी वढेरा ने कहा, ''ओनो भारत के लिए कुछ नया करने जा रही हैं जिसमें उन चुनौतियों पर रोशनी डाली जाएगी जिनका सामना भारतीय महिलाएँ आम तौर पर करती हैं.''

वढेरा के अनुसार इस प्रदर्शनी में ओनो कुछ विशेष (इंस्ट्रक्शन बेस्ड वर्क्स) कलाकृतियों का भी प्रदर्शन करेंगी। ऐसी कलाकृतियों की ही एक प्रदर्शनी में ओनो ने दर्शकों को कहा था कि वो उनके सामने लगे ख़ाली कैनवास को अपनी माताओं की दी हुई सीख और तस्वीरों से भर दें।

'भारत के लिए आदर और सम्मान'

बीबीसी के साथ एक ईमेल साक्षात्कार में ओनो ने कहा, ''भारत आना हमेशा से ही मेरे लक्ष्यों में से एक था.'' ओनो ने कहा, ''मै अपने पति जॉन लेनन के साथ भारत जा चुकी हूँ। ऐसे समय जब दुनिया में उथल-पुथल मची है तब उस देश से आमंत्रण आना जिसका मैं आदर और सम्मान करती हूँ, रोचक है.''

ये पूछे जाने पर कि वो भारत आने के लिए इतनी उत्साहित क्यों हैं ओनो ने बताया, ''मैं देखना चाहती हूँ कि क्या भारत की आत्मा और जज़्बा लोगों के दिलों में पहले की ही तरह ज़िंदा है.'' ओनो ने बताया कि लेनन की मौत के बाद वो कला और संगीत से जुड़े काम में व्यस्त रहीं।

ओनो ने कहा, ''मै एक अच्छी संगीतकार और कलाकार हूँ लेकिन मैं अपनी तुलना किसी और कलाकार या संगीतकार से नहीं करती हूँ.'' 'आवर ब्यूटीफ़ुल डॉटर्स' का प्रदर्शन 13 जनवरी से शुरू होगा और 10 मार्च तक चलेगा।

ओनो के कार्यक्रम का आयोजन करने वाली गैलरी का कहना है कि वह ओनो के विश्व शांति के अभियान को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली के स्कूलों में पेड़ लगवाएगी।

International News inextlive from World News Desk