- रामपुर से सपा की महिला विधायक के बेटों और दोस्तों ने लाजपत नगर में कार में टक्कर मारी

-विरोध पर ट्रांसपोर्टर के बेटे को गिरा कर मारा, पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा

-आरोपियों नशे में होने की आंशका से पुलिस ने नहीं कराया मेडिकल

KANPUR लाजपत नगर में शनिवार रात विधायक के बेटों और उनके दोस्तों ने ट्रांसपोर्टर के बेटे को इतना पीटा कि उसका हाथ टूट गया। मारपीट ट्रंासपोर्टर के बेटे की कार ठोंकने का विरोध करने पर हुई थी। मौके पर पहुंची काकादेव पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। साथ ही पीडि़त को मेडिकल के लिए भी भेज दिया। लेकिन विधायक के बेटों के नशे में होने की आंशका पर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

रामपुर जिले की कारखाना विधानसभा से सपा की महिला विधायक गजाला लारी के बेटे मंजर लारी और उसका छोटा भाई शनिवार रात को अपने दोस्तों के साथ ओरिंएट रिसोर्ट घूमने के लिए वेरना कार से निकले थे। लाजपत नगर के पास पहुंचने पर उन्होंने आगे चल रही एक सफेद कार में टक्कर मार दी। कार सवार ट्रांसपोर्टर के बेटे ऋषभ ने इसका विरोध किया तो मंजर और उसके साथियों ने कार से निकल कर उसे बीच सड़क पीटना शुरु कर दिया। वहीं ऋषभ के भाई अक्षय ने आरोप लगाया कि विधायक के बेटे और उसके दोस्त नशे की हालत में थे। लेकिन पुलिस ने सत्ता के दबाव में उनका मेडिकल नहीं कराया।