-एसएमएस और सोशल मीडिया से प्रचार करने पर कड़ी निगाह

-जिला प्रशासन ने मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स को कैंडिडेट्स की बल्क मैसेजिंग पर भेजा नोटिस

KANPUR : चुनाव प्रचार थम चुका है, लेकिन अगर अब भी कोई प्रत्याशी मोबाइल या सोशल मीडिया के जरिए प्रचार करेगा तो वह कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहे। सोशल मीडिया और मोबाइल मैसेजिंग के जरिए चुनाव प्रचार की निगरानी साइबर सेल को सौंपी गई है। वहीं प्रत्याशियों की ओर से बिना अनुमति बल्क एसएमएस भेजने के मामले को भी संज्ञान में लिया गया है।

टेलीकॉम कंपनीज को नोटिस

चुनाव आयोग ने शहर में कुछ प्रत्याशियों के बिना अनुमति लिए वोटर्स को बल्क एसएमएस भेजने के मामले में प्रमुख टेलीकॉम कंपनीज को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वहीं पुलिस के साइबर सेल को मामले की जांच सौपी है। इसके अलावा उसे निगरानी करने को भी कहा गया है। नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर टेलीकॉम कंपनीज व प्रत्याशियों के खिलाफ आचार संहिता उल्लघंन के मामले में एफआईआर भी दर्ज हो सकती है।