लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में करीब डेढ़ माह बाद कोरोना संक्रमण से एक मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 20 वर्षीय गर्भवती महिला 13 अक्टूबर को केजीएमयू में भर्ती हुई थी। वो महिला लगभग 08 महीने की गर्भवती होने के साथ एनेमिक और रेक्टल ब्लीडिंग से पीडि़त थी। बच्चे के जन्म के दौरान महिला को अत्यंत खून की कमी एवं सेप्टिमिक शॉक के कारण 17 अक्टूबर को उसकी मृत्यु हो गई। दूसरी ओर राजधानी में 11 कोविड पॉजिटिव पाये गये, जिसमें 8 पुरुष एवं 3 महिला रोगी शामिल हैं। वहीं, कुल 5 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 49 है। जनपद के अलीगंज में 3, आलमबाग में 2, एनके रोड में 2, गोसाईगंज में 1, इंदिरानगर में 1 कोविड पॉजिटिव रोगी मिले। इसके अतिरिक्त 2 की ट्रैवल हिस्ट्री और हल्के लक्षण पर जांच में 1 और सर्जरी से पहले जांच में 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

***************************************

डेंगू के 30 मरीज मिले, 25 को थमाया नोटिस

राजधानी में बड़ी संख्या में डेंगू मरीजों का मिलना जारी है। बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में 30 डेंगू पॉजिटव रोगी पाए गये। वहीं, टीमों द्वारा लगभग 1716 घरों एवं आसपास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल 25 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। राजधानी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के तहत अलीगंज में 7, चंदरनगर में 7, एनके रोड में 5, इंदिरानगर में 5, सिल्वर जुबली में 2, रेडक्रास में 1, टूडियांगज में 1, काकोरी में 1, बीकेटी में 1 केस मिला। इसके अतिरिक्त नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के गीतापल्ली, आलमबाग एवं राज्य सूचना आयोग एवं विभिन्न स्थलों-भवनों का निरीक्षण किया गया। तथा लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया गया। इसके अलावा क्षेत्रीय जनता को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक किया गया।