लखनऊ (ब्यूरो)। बीते 26 जुलाई को सुशांत गोल्फ सिटी में चाय विक्रेता राजेश कुमार तिवारी की हत्या कर दी गई थी। मामले में फरार चल रहे आरोपियों को थाना सुशांत गोल्फ सिटी और सर्विलांस सेल की ज्वाइंट टीम ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी वारदात के बाद से फरार चल रहे थे। इनकी पहचान जानकीपुरम निवासी योगेश रस्तोगी, रविकांत, आकाश यादव, मड़ियांव निवासी शैलेंद्र रावत, मोहित पांडेय, पीजीआई कल्ली पश्चिम माती रोड निवासी कुंवर रावत, आशू, मानक उर्फ शिवम, मयंक और मोहनलालगंज निवासी शनी उर्फ सौरभ के रूप में हुई है।

50 हजार में दी सुपारी

बीते 26 जुलाई की रात बड़ी रोटरी के पास चाय विक्रेता राजेश और सत्यम पर युवकों ने हमला कर दिया था। बुरी तरह से घायल राजेश की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद थाना गोल्फ सिटी ने आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। पुलिस जांच में सामने आया कि पीजीआई बरौली निवासी ललिता कोरी चाय का होटल चलाती थी, यहां पर राजेश और सत्यम काम करते थे। कुछ दिन पहले ही दोनों ने अपना काम खोल दिया। ललिता को शक था कि उसके सारे कस्टमर्स को राजेश तोड़ रहा है। जिसके बाद उसने उसकी हत्या के लिए 50 हजार रुपये की सुपारी दे दी। वहीं, हत्या की मास्टरमाइंड ललिता कोरी को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है।

*******************************************

आरपीएफ कमांडेंट की पत्नी को भेजा अभ्रद मैसेज, केस दर्ज

छत्तीसगढ़ में तैनात सीआरपीएफकमांडेंट की पत्नी को वृंदावन रेजीडेंट कालोनी के व्हाटसएप गु्रप पर अपशब्द लिख कर मैसेज भेजा गया। जिसपर पीड़िता ने इसका विरोध किया, लेकिन मैसेज भेजने वाला आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। जिससे परेशान होकर महिला ने पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी शिकायत में 35 वर्षीय महिला ने बताया किकालोनी निवासियों का एक व्हाटसएप गु्रप बना है, जिसमें उनका भी नंबर जुड़ा हुआ है। बीते 25 जुलाई को गु्र्रप में संजय कुमार ने एक पोस्ट डाली थी। जिस पर महिला ने एतराज जताया। विरोध होने पर संजय ने महिला के लिए गु्रप पर आपत्तिजनक मैसेज भेजना शुरू कर दिया। इस बात का गु्रप से जुड़े अन्य सदस्यों ने भी विरोध किया, लेकिन संजय हरकतों से बाज नहीं आया। महिला के पति छत्तीसगढ़ में तैनात है। कालोनी में वह बेटी के साथ रहती है। ऐसे में डर है कि संजय कुमार बदला लेने के लिए महिला व उसकी बेटी को नुकसान पहुंचा सकता है।