लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ जहां भवन स्वामियों को राहत देने के लिए नगर निगम की ओर से हाउस टैक्स में 10 प्रतिशत की राहत दी जा रही है, वहीं दूसरी तरफ आलम यह है कि राहत मिलने के बावजूद 20 से 25 फीसदी भवन स्वामियों की ओर से हाउस टैक्स जमा नहीं कराया जा रहा है। जिसके कारण अब नगर निगम की ओर से ऐसे भवन स्वामियों के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी तेज कर दी गई है। अगर निर्धारित डेट निकलने के बाद भवन स्वामियों की ओर से टैक्स जमा नहीं कराया जाता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

6 लाख से अधिक भवन स्वामी

वर्तमान समय में नगर निगम अंतर्गत छह लाख से अधिक भवन स्वामी रजिस्टर्ड हैैं। यह आंकड़ा भी जीआईएस सर्वे के बाद सामने आया है। दो साल के अंदर ही 50 हजार से अधिक नए मकान सामने आए हैैं, जिनके भवन स्वामियों की ओर से अभी तक टैक्स असेसमेंट तक नहीं कराया गया है। ऐसे भवन स्वामियों को भी निगम प्रशासन की ओर से नोटिस भेजी जा रही है।

ताकि भवन स्वामी परेशान न हों

हाउस टैक्स पर दी जा रही 10 प्रतिशत की छूट की अवधि 31 अगस्त है। निगम प्रशासन को उम्मीद है कि अधिक से अधिक संख्या में भवन स्वामियों द्वारा हाउस टैक्स जमा कराया जा सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए 28, 29 व 30 अगस्त को नगर निगम के जोनल कार्यालय के कैश काउंटर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रखे जाएंगे। इसके साथ ही छूट के अंतिम दिन यानि 31 अगस्त को रक्षाबंधन के सार्वजनिक अवकाश पर कैश काउंटर सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुले रखेंगे। यह अपील भी की गयी है कि भवन स्वामी इस सुविधा का लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक संख्या में गृहकर जमा करायेें।