लखनऊ (ब्यूरो)। शहर में हुई लगातार तेज बारिश से शहर तर-ब-तर हो गया। रविवार देर रात गरज चमक के साथ शुरू हुई तेज बारिश का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। शहर के अलग-अलग इलाकों में तेज से मध्यम बारिश रुक-रुक कर होती रही। मौसम विभाग ने बीते 24 घंटे में 93.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की। विशेषज्ञों का कहना है कि यह मॉनसून सीजन की सबसे अधिक बारिश है। बारिश के कारण तापमान में भी कमी देखने को मिली। सोमवार को दिन का पारा 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यह सामान्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं, रात का पारा भी 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के विज्ञानियों के मुताबिक, मंगलवार को भी शहर में मौसम के ऐसे ही रहने की संभावना है। 13 सितंबर से बारिश में कमी देखने को मिलेगी।
कई जिलों के लिए येलो अलर्ट
अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एम दानिश के मुताबिक, उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के आस पास साइकलोनिक सर्कुलेशन की स्थिति बनी हुई है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ की भी सक्रियता है। इन दोनों के प्रभाव से शहर समेत पूरे यूपी में सोमवार को अच्छी बारिश देखने को मिली। उन्होंने बताया कि अभी मौसम ऐसा ही रहेगा। शहर में मंगलवार को भी कई जगह बारिश का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। वहीं, ईस्ट यूपी के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। लखनऊ के अलावा बहराइच में 98.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
बीते साल भी भीगा था सितंबर
मौसम विज्ञानियों की माने तो बीते तीन चार साल से मॉनसून सबसे ज्यादा सक्रिय सितंबर में नजर आया है। बीते साल 16 सितंबर को शहर में 24 घंटे में 160 मिमी बारिश दर्ज हुई थी। इसके अलावा साल 2021 में सितंबर में ही 107.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी। 14 सितंबर 1985 में 24 घंटे में 177.1 मिमी बारिश का ऑल टाइम रिकॉर्ड है।