लखनऊ (ब्यूरो)। चिनहट स्थित घनी आबादी वाली कॉलोनी दयाल रेजीडेंसी में रहने वाले लोगों की धड़कनें उस वक्त बढ़ जाती हैं, जब उनकी नजर काले बादलों पर पड़ती है। वे जानते हैैं कि अगर बारिश हुई तो उनकी कॉलोनी टापू में तब्दील हो जाएगी। ऐसा कई बार हुआ भी है। कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने नगर निगम प्रशासन से लेकर मंडलायुक्त कार्यालय तक जलनिकासी व्यवस्था को बेहतर किए जाने संबंधी मांग की, लेकिन नतीजा सिफर रहा। भले ही अभी यहां पर निगम की ओर से कोई टैक्स नहीं लिया जाता है, लेकिन लोगों का कहना है कि हम तो हाउस और वॉटर टैक्स देना चाहते हैैं, बशर्ते पहले कॉलोनी में सीवरेज सिस्टम की व्यवस्था कराई जाए, ताकि जलभराव की समस्या से निजात मिल सके।

12 हजार के करीब आबादी

इस कॉलोनी की आबादी करीब 12 हजार के आसपास है। यहां पर 1300 मकान बने हुए हैैं, जबकि 400 खाली प्लॉट हैैं, जो बिक चुके हैैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस कॉलोनी की आबादी दिन प्रतिदिन घनी होती जा रही है। पर बढ़ती आबादी के मुकाबले सुविधाओं का खासा अभाव है, विशेषकर सीवरेज सिस्टम का। सीवरेज सिस्टम न होने की वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हर बार होता है जलभराव

सीवरेज सिस्टम न होने की वजह से कॉलोनी में जलभराव की समस्या बेहद आम है। स्थिति यह है कि बारिश का पानी खाली प्लॉटों में जाकर भर जाता है। जिसकी वजह से लोगों को संक्रामक बीमारियों का सामना करना पड़ता है। वर्तमान समय की बात करें तो कॉलोनी में कई स्थान ऐसे हैैं, जहां पर पानी का जमाव देखा जा सकता है। रोड पर पानी भर जाने की वजह से लोगों को निकलने के लिए ईंटें बिछानी पड़ी हैैं। वहीं, जब झमाझम बारिश होती है तो स्थिति और भी चिंताजनक हो जाती है। हालात इतने खराब हो जाते हैैं कि लोगों का घरों से निकलना तक मुश्किल हो जाता है।

सीवर लाइन की मांग

कॉलोनी में रहने वाले लोगों की ओर से सीवर लाइन की मांग की जा रही है। लोगों का कहना है कि जब तक सीवर लाइन नहीं बिछ जाती, तब तक उन्हें जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिलने वाली। कहीं भी नाले की व्यवस्था नहीं है, जिसकी वजह से बारिश का पानी इधर-उधर या खाली प्लॉटों में भर जाता है। लोगों का कहना है कि निगम प्रशासन से कई बार जलनिकासी की व्यवस्था को बेहतर बनाने संबंधी मांग की गई, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

बोले लोग

यह बात सही है कि सीवरेज सिस्टम न होने की वजह से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जरा सी बारिश में ही यह एरिया किसी टापू की तरह बन जाता है।

-अभिषेक यादव

वक्त गुजरता जा रहा है, लेकिन कॉलोनी की मुख्य समस्या को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। जैसे ही बारिश का मौसम आता है, हर किसी की टेंशन बढ़ जाती है।

-पीसी गुप्ता

कॉलोनी अब पूरी तरह से बस चुकी है। ऐसे में, जल्द से जल्द सीवरेज सिस्टम और अन्य सुविधाओं को डेवलप किए जाने की जरूरत है। सुविधाएं न मिलने से लोग परेशान हैैं। सबसे पहले तो सीवर लाइन बिछाई जानी चाहिए।

-संतोष पांडेय

तेज बारिश होने पर तो हालात बहुत ज्यादा खराब हो जाते हैैं। लोगों का घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो जाता है। अगर सीवर लाइन पड़ जाए तो हर किसी को काफी राहत मिलेगी।

-आकांक्षा नाथ

पॉश कॉलोनी होने के बावजूद कॉलोनी में सीवरेज सिस्टम नदारद है, जिसकी वजह से कॉलोनी में जलभराव की समस्या सामने आती है। इस समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाना चाहिए। सीवर लाइन बिछने के बाद ही जलभराव की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी।

-विवेक श्रीवास्तव

जल्द से जल्द सीवर लाइन बिछाई जानी चाहिए, ताकि जलभराव की समस्या जड़ से समाप्त हो सके। सीवर लाइन बिछने के बाद ही खाली प्लॉटों में भरने वाले पानी की समस्या दूर होगी।

-एमएल आर्य