लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। बीते दो दिनों से मामले 150 के नीचे बने हुए हैं। सोमवार को राजधानी में 138 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि अगर ट्रेंड ऐसा ही बना रहा तो आगे और गिरावट देखी जा सकती है। राजधानी में कोरोना के सबसे ज्यादा 32 मामले आलमबाग में मिले हैं, जबकि अलीगंज में 18, चिनहट में 17, इंदिरानगर व सरोजनीनगर में 14-14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा, सिलवर जुबली में 11 और एनके रोड में 10 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

लापरवाही न बरतें

कार्यवाहक सीएमओ डॉ। राजेंद्र चौधरी के मुताबिक, कोरोना वायरस को लेकर बेहद संजीदा रहने की जरूरत है। संक्रमण के लिहाज से 15 दिन बहुत ही अहम हैं। कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनें, भीड़-भाड़ में जाने से बचें और समय पर वैक्सीन की सभी डोज जरूर लगवाएं।

************************************************

बेड पर ही मिलेगी एक्स-रे सुविधा

बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में अब गंभीर मरीजों को एक्स-रे के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। यहां पर पोर्टेबल एक्स-रे मशीन लगा दी गई है। ऐसे में गंभीर मरीजों का बेड पर ही एक्स-रे करने में आसानी होगी। बलरामपुर इमरजेंसी में रोजाना सौ से अधिक मरीज आते हैं। इसमें कई गंभीर मरीज होते हैं। इमरजेंसी में एक्स-रे सुविधा है। लेकिन, गंभीर मरीजों का एक्स-रे करने में दिक्कतें आती थीं लेकिन अब यह समस्या दूर हो गई है। सीएमएस डॉ। जीपी गुप्ता के मुताबिक कार्पोरेशन से पोर्टेबल एक्स-रे मशीन मिल गई है। जिसका सफल ट्रायल भी हो चुका है। मशीन अब इमरजेंसी में चालू कर दी गई है। गंभीर मरीजों का अब बेड पर ही एक्स-रे किया जा सकेगा।