लखनऊ (ब्यूरो)। मोस्ट वांटेड क्रिमिनल्स का ख्याल आते ही किसी बड़े व नामचीन अपराधी का चेहरा सामने आ जाता है, पर एक ऐसी मोस्ट वांटेड लेडी भी है जिसने न तो बंदूक चलाई और न कोई दूसरा हथियार, फिर भी पुलिस ने उसपर पांच लाख का ईनाम घोषित किया है। यूपी की यह पहली महिला मोस्ट वांटेड अपराधी है दीप्ती बहल, जो चर्चित बाइक बोट घोटाले के मास्टरमाइंड संजय भाटी की पत्नी है। जिसने यूपी ही नहीं एमपी, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू समेत कई राज्यों में बाइक बोट स्कीम लांच कर 15 हजार करोड़ का घोटाला किया था। संजय भाटी के गैैंग की सक्रिय मेंबर है उसकी पत्नी दीप्ती। वह 106 मुकदमों में वांछित है और उसपर पांच लाख का ईनाम भी घोषित किया गया है। चार साल से यूपी समेत कई राज्यों की पुलिस उसकी तलाश कर रही है, अब तक पुलिस उसके पकडऩा तो दूर, उसका सुराग तक नहीं लगा पाई है।

पांच-पांच लाख रुपये ईनाम घोषित

बहुचर्चित बाइक बोट घोटाले में लंबे समय से फरार चल रहे चार आरोपियों के खिलाफ शासन ने पांच-पांच लाख रुपये ईनाम घोषित किया था। इनमें मुख्य आरोपी बसपा नेता संजय भाटी की पत्नी दीप्ती बहल भी शामिल है। चारों आरोपी प्रदेश के अलग-अलग थानों में दर्ज 106 मुकदमों में वांछित हैं। तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक के बाइक बोट घोटाले की जांच आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी इस घोटाले की जांच कर रहा है।

कंपनी बनाकर शुरू की थी मार्केटिंग स्कीम

गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लि। कंपनी के संचालक संजय भाटी ने बाइक बोट के नाम से एक आकर्षक योजना की शुरुआत की थी। मल्टीलेवल मार्केटिंग स्कीम के तहत निवेशकों को अतिरिक्त लाभ का झांसा देकर उनकी गाढ़ी कमाई लूटी गई थी। निवेशकों को टैक्सी बाइक की योजना का झांसा दिया गया था, जिसमें उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान समेत कई राज्यों के लोगों ने भी निवेश किया था। वर्ष 2019 में कंपनी संचालक निवेशकों की रकम लेकर भाग निकले थे, जिसके बाद घोटाले की शिकायतें सामने आई थीं। इस मामले में संजय भाटी, उसके चचेरे भाई पवन भाटी, करण पाल, बीएन तिवारी समेत करीब 26 लोगों की अब तक गिरफ्तारी की जा चुकी है, लेकिन संजय की पत्नी व गैैंग की मेंबर दीप्ती बहल फरार है।

लखनऊ में दर्ज हैं 15 से अधिक मुकदमे

पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह के खिलाफ राजधानी के गोमतीनगर, विभूतिखंड व गाजीपुर थाने में करीब 15 मुकदमे दर्ज हैं। लखनऊ से कई जगहों पर स्कीम की सैकड़ों बाइक को बरामद भी किया गया था। बरामदगी की सूचना पर घोटाले की जांच कर रही एजेंसी ईओडब्ल्यू को दे दी गई थी। बरामदगी के दौरान गिरफ्तार आरोपियों को भी जांच एजेंसी को सौंपा जाएगा। प्रदेश में इस जालसाजी से जुड़े गिरोह का नेटवर्क फैला हुआ है। पुलिस के मुताबिक, 5000 करोड़ के बाइक बोट घोटाले मेें कई लोगों को नामजद किया गया है।

दीप्ती बहल भी थी मास्टरमाइंड

गर्वित इनोवेटिव लिमिटेड के डायरेक्टर संजय भाटी की पत्नी दीप्ती बहल का बाइक बोट घोटाले में अहम रोल था। ढाई लाख निवेशकों का 15 हजार करोड़ ठगने वाली दीप्ती कंपनी की पॉलिसी मेकर थी। वह कंपनी के लिए मार्केटिंग प्लान तैयार करती थी। इसके अलावा, किन बॉलीवुड़ एक्टर को मार्केटिंग का हिस्सा बनाना है और किस राज्य में टारगेट करना है, उसकी प्लानिंग वही तैयार करती थी।

50 हजार से पांच लाख पहुंचा ईनाम

मोस्ट वांटेड लेडी दीप्ती बहल पर 106 मुकदमे हैं। उसके खिलाफ 27 अगस्त 2019 को कोर्ट ने एनबीडब्लू (नॉन बेलेबल वॉरंट) जारी किया था। इसके बाद कुर्की की कार्रवाई भी कई गई थी। कोर्ट में सरेंडर न करने पर उसके ऊपर 50 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। लंबी तलाश के बाद 2022 में उसके ऊपर पांच लाख का ईनाम घोषित किया गया था।