लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की 'पहले आओ पहले पाओ' योजना का बेहतर रिस्पांस सामने आया है। एलडीए ने इस योजना के अंतर्गत पिछले 30 दिनों में ही रिकॉर्ड 166 फ्लैटों की बिक्री की है। इतनी कम अवधि में इतने बड़ी संख्या में फ्लैटों की बिक्री अभी तक दर्ज नहीं की गयी थी। इससे प्राधिकरण को लगभग 61 करोड़ 50 लाख रुपये की आय होगी।

खरीदारों का बढ़ा रुझान

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि वीसी द्वारा सम्पत्ति के आवंटन में सिंगल विंडो सिस्टम लागू किये जाने से खरीदारों का काफी रुझान बढ़ा है। मंगलवार को 'पहले आओ पहले पाओ' योजना की समीक्षा में पाया गया कि पिछले 30 दिनों में 166 फ्लैटों की बिक्री हुई है, जिससे प्राधिकरण को लगभग 61 करोड़ 50 लाख रुपये की आय होगी। इस योजना के अंतर्गत इतनी कम अवधि में इतनी बड़ी संख्या में फ्लैटों के आवंटन का यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। अपर सचिव ने बताया कि गत वर्ष अगस्त माह से शुरू की गयी इस योजना में ऑनलाइन बुकिंग से अब तक कुल 816 फ्लैट बेचे गये हैं, जिससे प्राधिकरण को लगभग 383 करोड़ 93 लाख रुपये की आय होगी।

इन अपार्टमेंट में सर्वाधिक फ्लैट बिके

वीसी डॉ। इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सर्वाधिक जनेश्वर इन्क्लेव में 190, सीजी सिटी में 94, देवपुर पारा योजना में 90, सरगम अपार्टमेंट में 70, सोपान इन्क्लेव में 65, दीपशिखा अपार्टमेंट में 55 व ऐशबाग हाईट्स में 48 फ्लैट बिके हैं। उन्होंने बताया कि इसमें से जनेश्वर इन्क्लेव में तो अब सिर्फ छह फ्लैट ही शेष रह गये हैं। वीसी ने बताया कि कोई भी सामान्य व्यक्ति फ्लैट की कीमत का 35 प्रतिशत अग्रिम भुगतान करके अनुबंध के आधार पर तुरंत फ्लैट का कब्जा प्राप्त कर सकेंगे तथा शेष धनराशि आसान किश्तों में देनी होगी।