लखनऊ (ब्यूरो)। India Vs England: इकाना स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच रविवार को खेले गए मैच को हजारों की संख्या में लोग देखने पहुुंचे। इस दौरान शहीद पथ पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। देखते ही देखते शहीद पथ और सर्विस लेन पर भीषण जाम लग गया। स्टेडियम से करीब दो किलोमीटर पहले उत्तर प्रदेश निर्माण निगम सहकारी संघ लिमिटेड मुख्यालय के पास से स्टेडियम तक जाम लगा था। यहां पर सिटी बस, कार समेत बाइकों की लंबी कतारें लग गईं। इस जाम में एक न्यायाधीश समेत कई अधिकारियों का काफिला भी फंसा हुआ था।

एंबुलेंस भी जाम में रेंगती रही

मैच को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने जाम से निपटने के लिए शहीद पथ समेत आसपास के कई रूटों पर डायवर्जन किया था। शहीद पथ पर ई-रिक्शा, ऑटो समेत कमर्शियल वाहनों को बैन कर दिया गया था। बावजूद इसके ई-रिक्शा भी शहीद पथ पर देखने को मिले। रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे से शहीद पथ जाम लगना शुरू हो गया। उत्तर प्रदेश निर्माण निगम सहकारी संघ लिमिटेड मुख्यालय के पास से इकाना स्टेडियम तक लंबा जाम लगा हुआ था। जाम से हालात बिगड़ते देख कई वाहन चालकों ने अपने वाहन सर्विस लेन किनारे झाड़ियों के पास खड़े कर दिए और पैदल ही स्टेडियम की ओर रवाना हो गए। इस दौरान कई एंबुलेंस भी जाम में फंस गईं।

डेढ़ घंटेे लगा रहा जाम

शहीद पथ पर जाम में फंसे पंकज ने बताया कि वह अलीगंज में पीईटी का एग्जाम देकर वापस घर लौट रहे हैं। भीषण जाम में लोग बेहाल थे। जाम में फंसे लोगों को स्टेडियम तक पहुंचते-पहुंचते घंटों लग गए। वहीं, जाम में फंसे कुछ लोग तो ऐसे भी थे जिन्हें एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़नी थी। रात में क्रिकेट मैच समाप्त होने के बाद एकाएक लोग स्टेडियम से बाहर निकले तो फिर वाहनों के पहिए थम गए। शहीद पथ, उतरेटिया, कानपुर रोड शहीद पथ तिराहा, एयरपोर्ट वीआइपी तिराहे पर जाम लग गया। ये हालात करीब डेढ़ घंटे तक बने रहे।

इस वजह से लगा जाम

एक आंकड़े के मुताबिक, मैच देखने के लिए लगभग 50 हजार से ज्यादा की संख्या में लोग पहुंचे थे। इसके अलावा, रविवार को पीईटी एग्जाम भी था। शहीद पथ पर ऐसे कई लोग थे, जिनको पीईटी का एग्जाम देने जाना था। जिसकी वजह से शहीद पथ पर अचानक गाड़ियों का लोड बढ़ गया और जाम लगना शुरू हो गया। वहीं, स्टेडियम जाने के लिए कट पर गाड़ियों की चेकिंग की वजह से भी वाहनों की लंबी कतार लग गई।